scriptशिक्षामित्रों पर डिप्टी सीएम का बड़ा आदेश, बीएसए ने उड़ा दिया हवा में | Shiksha Mitra Posting G O Pending bu BSA in School order of Dupty CM | Patrika News
आगरा

शिक्षामित्रों पर डिप्टी सीएम का बड़ा आदेश, बीएसए ने उड़ा दिया हवा में

शिक्षामित्रों को मूल विद्यालयों में नहीं जा रही तैनाती, शिक्षामित्र संघ में आक्रोश, बीएसए के खिलाफ प्रदर्शन की रणनीति बनाएंगे शिक्षामित्र
 

आगराSep 03, 2018 / 04:18 pm

अभिषेक सक्सेना

shiksha mitra

शिक्षामित्रों पर डिप्टी सीएम का बड़ा आदेश, बीएसए ने उड़ा दिया हवा में

आगरा। शिक्षामित्रों का समायोजन कोर्ट से रद्द हुए एक साल से अधिक समय हो गया। लेकिन, अभी तक शिक्षामित्र परेशानी का सामना कर रहे हैं। प्रदेश में शिक्षामित्रों की तैनाती का मामला गरमाता जा रहा है। शासन ने शिक्षामित्रों को समायोजन रद्द होने के बाद ये सुविधा दी कि वे या तो अपने मूल विद्यालय में वापस चले जाएं या फिर वर्तमान विद्यालय में रहें। आगरा में करीब चा सौ महिला शिक्षामित्र इस योजना के लाभ से वंचित रह गई हैं। वहीं ब्रज में हजारों शिक्षामित्र अभी भी बीएसए कार्यालय में भटकने को मजबूर हैं।

केस संख्या 1.

नीरज चाहर शिक्षामित्र हैं और उन्होंने मूल तैनाती के लिए ब्लॉक फतेहपुरसीकरी के नगला बंजारा का विद्यालय चुना था। अछेनरा के मांगरोल से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
केस 2.

नीतू शर्मा गढ़ी गुसाईं में शिक्षामित्र का कार्य कर रही है। जबकि उन्होंने खेड़ा भगौर अकोला ब्लॉक का विद्यालय चुना था।

केस 3.
शमसाबाद क्षेत्र में पिंकी शर्मा प्राथमिक विद्यालय बाद, ब्लॉक बरौली अहीर के लिए मांग की थी लेकिन, जबरदस्ती उन्हें शमसाबाद के कौलारी का स्कूल दे दिया गया। ऐसे ही करीब चार सौ महिला शिक्षामित्रों के उदाहदण देखने को मिलते हैं।
अभी तक मात्र 88 शिक्षामित्रों की मूल सूची जारी
आगरा जनपद में 88 लोगों की ही मूल विद्यालय के लिए सूची जारी की जा रही है। शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र छौंकर का कहना है कि विश्वास में लेकर धोखे से प्रथम सूची से शेष रह गए सभी लोगों को मूल विद्यालय में डाल दिया गया। जबकि शासनादेश में स्पष्ट है कि महिलाओं को उनकी ससुराल या नजदीक के विद्यालय में समायोजित किया जाएगा। जनपद आगरा में बीएसए द्वारा शासनादेश का पालन नहीं करते हुए सूची जारी की गई है जो सरासर गलत है। जब सब को मूल विद्यालय में ही वापस करना था तो आवेदन किस लिए करवाए गए। संगठन इसका विरोध करता है और इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी। जिन बहनों ने अपनी ससुराल या ससुराल के निकट के विद्यालय का विकल्प भरा था। यदि उन्हें जबरदस्ती वापस मूल विद्यालय भेज दिया गया है, तो वे कतई ज्वाइन नहीं करें। शासनादेश के विरुद्ध इस तरह के तुगलकी फरमान का संघ पूरी तरह से बहिष्कार करता है इस तरह से हुई अनैतिक प्रक्रिया का विरोध किया जाएगा।

Home / Agra / शिक्षामित्रों पर डिप्टी सीएम का बड़ा आदेश, बीएसए ने उड़ा दिया हवा में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो