scriptकलियुग में भगवान को प्राप्त करना सबसे सरल, यकीन न हो तो पढ़ लें ये खबर | Shrimad Bhagwat Katha second day news | Patrika News
आगरा

कलियुग में भगवान को प्राप्त करना सबसे सरल, यकीन न हो तो पढ़ लें ये खबर

कमला नगर स्थित टीला वाला मंदिर में श्रीमद्भागवत के दूसरे दिन नारद जी के पूर्वजन्म की कथा, शुकदेव चरित्र, परिक्षित जन्म आदि की कथा सुनाई

आगराMay 30, 2019 / 07:23 pm

धीरेंद्र यादव

  Shrimad Bhagwat Katha

Shrimad Bhagwat Katha

आगरा। भगवान को प्राप्त करना सबसे सरल कलियुग में ही है। विकल्प बहुत मिलेंगे भटकाने के लिए। लेकिन संकल्प एक ही काफी है मंजिल तक जाने के लिए। इस लिए सत्कर्म का संकल्प लें। जैसे संकल्प और प्रयत्न वैसी ही सिद्धी। भक्तजनों से यह बात कमला नगर स्थित पंचायती पंजाया, टीला वाला मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन व्यास पीठ पर बैठे वृन्दावन के मनमौजी महाराज कन्हैया जी ने कही।
भजनों ने किया भाव विभोर
भगवान द्वारा परिक्षित की रक्षा, भीवम महाप्रयान परिक्षीत जन्म, पाण्डवों का स्वर्गारोहण, परिक्षित द्वारा कलियुग दमन, नारद जी के पूर्वजन्म की कथा, शुखदेव चरित्र आदि का भक्ति से परिपूर्ण वर्णन किया। कहा कि दान, पुण्य, गंगास्नान, तीर्थ की इच्छा मन में होते हुए भी हर कोई इसे नहीं कर पाता। यह सब सत्कर्म व्यक्ति के चाहने से नहीं भगवान की कृपा से ही सम्भव हो पाते हैं। जिस पर भगवान की कृपा होती है उसका मुख सत्य बोलने लगता है, कान कथा सुनने लगते हैं, जीभ हरिनाम संकीर्तन करती है। मोहन से दिल क्यों लगाया है, ये तुम जानों या मैं जानूं… जैसे भजनों पर भक्त भक्ति में साराबोर होकर खूब झूमें। प्रातः 9 बजे हवन का में सभी भक्तजनों ने श्रद्धाभाव के साथ भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अखिलेश कुमार (बंटी), गिर्राज, नीरज वर्मा, जेपी यादव आदि मौजूद थे।

Home / Agra / कलियुग में भगवान को प्राप्त करना सबसे सरल, यकीन न हो तो पढ़ लें ये खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो