script17 दिसंबर बेहद खास, देखने को मिलेगा ये नजारा | Sikhs big religious event in Agra | Patrika News
आगरा

17 दिसंबर बेहद खास, देखने को मिलेगा ये नजारा

सिक्ख समाज को बड़ा आयोजन आगरा में होने जा रहा है।

आगराDec 09, 2017 / 10:07 am

धीरेंद्र यादव

आगरा। 17 दिसंबर आगरा के लिए बेहद खास है। इस दिन सिक्ख समाज को बड़ा आयोजन आगरा में होने जा रहा है। सिक्ख समाज के इस आयोजन में प्राचीन युद्धकला का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया जाता है। इस आयोजन को लेकर आगरा के एडीएम सिटी केपी सिंह एवं एसीएम 4 अनीता सिंह की अध्यक्षता में कलक्टरी सभागार में बैठक हुई। बैठक में ऐतहासिक एवं विशाल नगर कीर्तन को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई।
सुबह 10 बजे निकलेगा नगर कीर्तन
बैठक के प्रारम्भ में सिक्ख समाज की केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान कंवलदीप सिंह ने बताया की विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पुरब के उपलक्ष्य में ऐतहासिक एवं विशाल नगर कीर्तन 17 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे गुरुद्वारा माईथान से प्रारम्भ होकर घटिया, फुलट्टी, सेव का बाजार, हींग की मंडी, मीरा हुसैनी, सदर भट्टी, कलक्टरी होकर गुरुद्वारा नोर्थ ईदगाह पहुचेगा।
दिया गया ज्ञापन
उपरोक्त की तैयारी के सन्दर्भ में विभिन्न प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए चर्चा की गई और उनके निदारण के लिए ज्ञापन दिया गया। एडीएम सिटी ने सभी विभागों को समय से कार्य करवाने के लिए निर्देश दिए।
ये होंगी व्यवस्थाएं
1. नगर कीर्तन मार्ग पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त प्रशासनिक एवं पुलिस बल।
2. नगर कीर्तन मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए वसन्त सिनेमा से मंडी सयैद खां पानी की टंकी तक व ताज प्रेस क्लब से पादरी टोले वाली सड़क व सेंट पीटर्स कॉलेज से घटिया चौराहे के वीच मध्य भारी वाहन नगर कीर्तन के समय प्रतिबंधित या ड्राइवर्जन । इसी प्रकार समापन स्थल गुरुद्वारा नार्थ ईदगाह कॉलोनी पर ट्रैफिक ड्राईवजन।
3. सफाई व्यवस्था पूरे नगर कीर्तन मार्ग में समुचित सफाई, मार्ग में आने वाले समस्त डलावघरों की पूर्ण सफाई और संपूर्ण मार्ग में चूना व्यवस्था।
4. स्ट्रीट लाइट- पूरे मार्ग पर स्ट्रीट लाइट दुरस्त करवाने के लिए व पूरे मार्ग पर पेंच वर्क और मरम्मत कार्य। अवांछित पशुओं की रोकथाम।

ये रहे मौजूद
बैठक में गुरुद्वारा माईथान के हेड ग्रन्थी कुलविंदर सिंह, वीर मोहिन्दर पाल सिंह, हरजीत सिंह प्रिन्स, नरेंद्र सिंह ललिया, दर्शन सिंह, जैमल सिंह , रघुवीर सिंह, जीतू बांगड़ी, मुख्त्यार सिंह, ब्रजेंद्र रावत, श्याम भोजवानी , रणवीर सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Home / Agra / 17 दिसंबर बेहद खास, देखने को मिलेगा ये नजारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो