scriptरायफल शूटिंग में सोनिया ने गोल्ड पर साधा निशाना, तो पलकों पर बिठाया | soniya sharma win gold agraits welcome in agra | Patrika News
आगरा

रायफल शूटिंग में सोनिया ने गोल्ड पर साधा निशाना, तो पलकों पर बिठाया

थाईलैंड में रायफल शूटिंग में गोल्ड मेडल ले कर लौटी सोनिया का आगरावासियों ने किया स्वागत

आगराNov 17, 2017 / 06:44 pm

अभिषेक सक्सेना

Special Shooter Sonia From Agra Qualifies For Para Shooting World, Soniya sharma shooter of Agra success story, Parasport shooting, World Cup in uae, Parasport shooting World Cup, soniya sharma, DM Gaurav Dayal, adm city dharmendra singh, bless for soniya sharma, gold, shoting, News in Hindi, latest news, agra news, hindi news, up news, Agra

soniya sharma

आगरा। थाइलैंड में रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने के बाद जब आगरा की बेटी जब शहर लौटी, तो उसे पलकों पर बिठाया। सोनिया का जनता ने ढोल नगाड़ों के साथ उत्साह और खुशी जताकर स्वागत किया। एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम में सोनिया के सम्मान के लिए लोग उमड़े। यहां जिलाधिकारी आगरा गौरव दयाल ने भी सोनिया शर्मा को शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें

यूएई में पैरास्पोर्ट शूटिंग विश्वकप में गोल्ड मेडल लाने की सोनिया की ख्वाहिश



यह भी पढ़ें

योगी आदित्यनाथ की रैली से पहले सपा दिखाएगी ताकत

छुट्टियों में भी खुलवाया था स्टेडियम
सोनिया की कामयाबी में आगरा के जिलाधिकारी गौरव दयाल का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने दीपावली की छुट्टियों में भी सोनिया की प्रैक्टिस के लिए एकलव्य स्टेडियम खुलवा दिया था। जिलाधिकारी आगरा गौरव दयाल ने सोनिया शर्मा को उनकी जीत पर बधाई दी और भविष्य में उन्हें शुभकानाएं दी। एकलव्य स्टेडियम में सोनिया शर्मा के कोच विक्रांत सिंह तौमर के साथ आलोक वैष्णव उनके परिवार के सदस्य, आगरा की विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं मौजूद रहीं। एकलव्य स्टेडियम में खिलाड़ियों के बीच आर्थोपेडिक सागा परिवार द्वारा सोनिया का स्वागत व सम्मान किया गया। भारत की तरफ से ओलम्पिक खेलने के लिए उन्हें शुभकामनायें दी गईं।
यह भी पढ़ें

दोस्त ने दिया दगा, पति के मौत के बाद खींचे फोटो किए वायरल

शहरवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

आगरा के खेल प्रेमियों ने सोनिया को जिस जोश के साथ स्वागत और सम्मान किया, उससे क्रिकेट वल्र्ड कप के खिलाड़ियों का सम्मान याद दिला दिया। उस समय दीप्ति शर्मा, हेमलता काला और पूनम यादव का सम्मान किया था। उनके रोड शो के दौरान शहरवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सोनिया शर्मा ने इससे पहले भी विदेशों में भारत का नाम रोशन किया है। सोनिया ने अपने मेडल को देश के लिए समर्पित किया है।

Home / Agra / रायफल शूटिंग में सोनिया ने गोल्ड पर साधा निशाना, तो पलकों पर बिठाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो