scriptछात्र निकले सड़कों पर, कपड़े के थैले बांटकर पॉलीथिन का किया विरोध | Students protest against polythene by distributing cloth bags | Patrika News
आगरा

छात्र निकले सड़कों पर, कपड़े के थैले बांटकर पॉलीथिन का किया विरोध

एक गूंज हेल्फ फाउंडेशन के विद्यार्थियों ने खंदारी (हनुमान चौराहा) से प्लास्टिक के विरोध में रैली निकाली

आगराOct 16, 2019 / 10:05 am

धीरेंद्र यादव

vlcsnap-2019-10-16-10h03m39s096.png
आगरा। थोड़ी सी सुविधा के चक्कर के हम अपना और आने वाली पीढ़ी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यदि हमें वर्तमान और भविष्य को सुरक्षित और स्वस्थ रखना है तो प्लास्टिक को नो कहना ही होगा। एक गूंज हेल्प फाउंडेशन के 60 से अधिक विद्यार्थियों ने यह संदेश देते हुए प्लास्टिक विरोधी रैली निकाली। रैली का शुभारम्भ संस्थापिका साधना गर्ग ने झंडा दिखाकर किया।
ये भी पढ़ें – करवाचौथ पर इन गांव में मौत की दहशत, करवा का चांद भी नहीं बचा पाता है सुहाग, अब तक एक हजार से अधिक हुईं विधवा, पढ़िये दर्दभरी सच्ची कहानी

दुकानदारों की दी ये जानकारी
पर्यावरण संरक्षण एवं नो यूज़ प्लास्टिक के नारों के साथ सभी स्थानीय दुकानदारों व ठेले वालो को प्लास्टिक बैग्स के खतरों के बारे में बताया। उनसे प्लास्टिक बैग्स ना यूज़ करने की शपथ साथ फाउंडेशन की शिक्षिकाओं द्वारा स्वयं निर्मित कपड़ों के थैले बांटे। फाउंडेशन की संस्थापिका कोकिला गर्ग ने कहा कि हमारी रैली का उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक के खतरों से अवगत कराना व उन्हें कपड़ों के थैली के उपयोग के लिए प्रेरित करना है। इस मौके पर साधना अग्रवाल (संस्थापक), सुनीता गर्ग, अनुजा गर्ग, पुष्पा, अनुराधा, सीमा, देवीका एवं संस्था के सभी विद्यार्थी व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Home / Agra / छात्र निकले सड़कों पर, कपड़े के थैले बांटकर पॉलीथिन का किया विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो