scriptTaj Mahal पर पूजा करने की धमकी के बाद ASI ने बढ़ा दी सुरक्षा | Taj Mahal security tight after Shiv Sena threat agra news | Patrika News
आगरा

Taj Mahal पर पूजा करने की धमकी के बाद ASI ने बढ़ा दी सुरक्षा

Taj Mahal को लेकर एक बार फिर ये विवाद गहरा गया है कि ये तेजो महालय है।

आगराJul 21, 2019 / 04:54 pm

धीरेंद्र यादव

आगरा। सावन माह में Taj Mahal को लेकर एक बार फिर ये विवाद गहरा गया है कि ये तेजो महालय है। शिवसेना ने एलान कर लिया है, कि सोमवार को तेजो महालय में शिव पूजा की जाएगी। इस एलान के बाद ASI ने ताजमहल के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा की मांग के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा। जिला प्रशासन ने एएसआई की मांग को अपनी सहमति दे दी है।
ये भी पढ़ें – VIDEO: 450 करोड़ की लागत से बने New South bypass का ये हाल चौंकाने वाला, नितिन गडकरी ने किया था लोकार्पण

ये है मामला
दरसअल ये विवाद तो बेहद पुराना है कि Taj Mahal तेजो महालय है। ये शिवजी का मंदिर है। पिछले कई वर्षों से शिव सेना द्वारा सावन के महीने में ताजमहल पर पूजा करने का एलान किया जाता रहा है। ताजमहल तक प्रवेश की अनुमति न मिलने के चलते ताजमहल के पाश्र्व में शिवसेना द्वारा पूजा भी की गई है, लेकिन इस बार इस एलान के बाद पुरातत्व विभाग ने 18 जुलाई को जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार को पत्र लिख कहा था कि प्राचीन स्मारक व पुरातत्वीय स्थल और अवशेष अधिनियम, 1958 के खंड 5 (6) एवं नियम 19598 (एफ) के प्रावधानों के अनुसार, संरक्षित स्मारक में किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन और नई परंपरा की शुरुआत करना नियमों के विरुद्ध है।
ये भी पढ़ें – बगैर कोचिंग पहले ही प्रयास में पीयूष ने पास की PCS J की परीक्षा

बढ़ाई सुरक्षा
एएसआई के पत्र पर जिला प्रशासन ने Taj Mahal की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं। जिला मैजिस्ट्रेट (एडीएम) केपी सिंह ने कहा कि शहर में कानून और व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। एएसआई के अनुरोध के अनुसार उचित व्यवस्था की जाएगी। वहीं एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद् वसंत स्वर्णकार ने कहा कि ताजमहल में कभी भी कोई आरती या पूजा नहीं की गई है। हमने जिलाधिकारी से ताजमहल के बाहर उचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

Home / Agra / Taj Mahal पर पूजा करने की धमकी के बाद ASI ने बढ़ा दी सुरक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो