scriptआगरा—कानपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, नौ लोगों की मौत | Tragic accident on Agra Kanpur highway, nine people died | Patrika News
आगरा

आगरा—कानपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, नौ लोगों की मौत

— थाना एत्माद्दौला आगरा क्षेत्र के मंडी समिति पर हुआ दर्दनाक हादसा, तीन लोग घायल।

आगराMar 11, 2021 / 11:50 am

arun rawat

road accident

रोड एक्सिडेंट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। गुरुवार को आगरा—कानपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। कंटेनर और स्कॉर्पियो की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में 12 लोग सवार थे। मरने वाले सभी लोग बिहार के रहने वाले थे।
झारखंड नंबर की है स्कॉर्पियो
हादसा गुरुवार सुबह थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के हाईवे स्थित मंडी समिति के सामने हुआ। पुलिस के मुताबिक झारखंड नंबर की एक स्कॉर्पियो गाड़ी मथुरा की ओर जा रही थी। तभी अचानक कार चालक आपा खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए गलत दिशा में पहुंच गई। जहां सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और हादसे में नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कार सवार तीन लोग घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना पर एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि मृतकों के शवों को गाड़ी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसा कार अनियंत्रित होने की वजह से हुआ है। पुलिस के मुताबिक हादसे में गुड्डू कुमार पुत्र शिवनंदन दास निवासी फुलवरिया, जिला गया (बिहार), बबलू प्रजापति पुत्र ब्रह्मदेव प्रजापति निवासी, विकास कुमार पुत्र बसंत भूइंया निवासी देवरिया, जिला गया (बिहार), राजेश निवासी उसेड़ा जिला गया (बिहार), नगेंद्र कुमार पुत्र कृष्ण यादव निवासी बरहा, फुलवरिया जिला गया (बिहार), सुरेंद्र कुमार पुत्र बिगन भूइंया निवासी बरहा, फुलवरिया जिला गया (बिहार), कार चालक अनिल, अमन और बिपिन की मौत हो गई जबकि सुजीत पुत्र मरचू भूइंया, उम्र 20 वर्ष निवासी कोडिया, जिला गया (बिहार), सूरज देव पुत्र तनद्रो प्रजापति उम्र 35 वर्ष और छोटू कुमार पुत्र बिगन भूइंया, उम्र 21 वर्ष निवासी गांव वारहा, जिला गया (बिहार) घायल हो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो