आगरा

शहर के मुख्य चौराहे पर लगे इस होर्डिंग ने उड़ाये भाजपाइयों के होश

भगवान टॉकीज पर लगा होर्डिंग, लिखा है नरेन्द्र मोदी महिला विरोधी

आगराOct 16, 2018 / 10:03 am

धीरेंद्र यादव

Unique performance

आगरा। शहर के मुख्य चौराहे पर लगे इस होर्डिंग ने भाजपाइयों के होश उड़ा दिये हैं। जहां एक तरफ मोदी सरकार महिला उत्थान की बात कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर खुद को जंजीरों में जकड़ कर अनोखा प्रदर्शन किया जा रहा है। इस अनोखे प्रदर्शन को लेकर शहर के मुख्य चौराहे भगवान टॉकीज पर पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में साफ लिखा गया है कि नरेन्द्र मोदी महिला विरोधी।
ये भी पढ़ें – अखिलेश यादव के गढ़ में शिवपाल लगाएंगे गहरी सेंध, कई विधायक और पूर्व विधायकों से हुआ संपर्क


यहां से शुरू हुआ अनोखा प्रर्दशन
श्री ख्याली राम जन कल्याल मैमोरियल सेवा समिति के बैनर तले फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में महिलाओं ने अनोखा प्रदर्शन किया। महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण मिले, इसको लेकर करीब 25 से 30 महिलायें हाथो में हथकड़ी ओर पैरों में बेड़ियां डालकर प्रदर्शन किया गया। यं महिलायें शिकोहाबाद से दिल्ली तक पैदल ही मार्च करती हुईं पहुंचेगी। सड़कों पर प्रदर्शन कर रहीं महिलाएं दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलने को निकली हैं। इस पैदल मार्च में महिलाओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को महिला विरोधी ही नहीं बताया जा रहा, अपितु नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाये जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – Breaking: योगी सरकार में बेखौफ बदमाश, तमंचे के बल पर बैंक के बाहर लूट लिया किसान

ये है मांग
श्री ख्याली राम जन कल्याल मैमोरियल सेवा समिति की प्रीति मिश्रा के इस होर्डिंग का फोटो जमकर वायरल हो रहा है। इस होर्डिंग में मांग है केंद्र सरकार महिलाओं को 50 प्रतिशत के आरक्षण की भागीदारी दी जाए। होर्डिंग में लिखा है कि प्रदर्शनकारी महिलायें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने व जनतंर मंतर पर भूख हड़ताल कर धरना देने के लिये कूच कर दी है।
ये भी पढ़ें – रबी फसलों के बीज पर अनुदान बढ़ाया गया, कृषि उत्पादन आयुक्त ने की घोषणा, तो खिले चेहरे, देखें तस्वीरें

Home / Agra / शहर के मुख्य चौराहे पर लगे इस होर्डिंग ने उड़ाये भाजपाइयों के होश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.