scriptUP Board Exam 2019 की नक़ल विहीन परीक्षा के लिए सरकार ने CCTV और Voice Recording सिस्टम लगाने का दिया आदेश | UP Board Examination 2019 Voice Recording Cctv Installed At Centers | Patrika News
आगरा

UP Board Exam 2019 की नक़ल विहीन परीक्षा के लिए सरकार ने CCTV और Voice Recording सिस्टम लगाने का दिया आदेश

UP Board Exam 2019 : यूपी बोर्ड स्टूडेंट को इस बार बड़ा झटका लगने जा रहा है। जो स्टूडेंट नकल की उम्मीद में हैं, वो सावधान हो जायें, क्योंकि योगी सरकार ने नकल रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा के साथ वॉयस रिकार्डिंग सिस्टम को भी अनिवार्य किया है।

आगराSep 13, 2018 / 06:48 pm

धीरेंद्र यादव

आगरा। यूपी बोर्ड स्टूडेंट को इस बार बड़ा झटका लगने जा रहा है। जो स्टूडेंट नकल की उम्मीद लगाये बैठे हैं, वो सावधान हो जायें, क्योंकि योगी सरकार ने इस बार नकल रोकने के लिए नई व्यवस्था की है। इसके तहत अब परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा ही नहीं, बल्कि वॉयस रिकार्डिंग सिस्टम को भी अनिवार्य किया गया है।
ये भी पढ़ें – SC ST Act के विरोध में 22 गांव के ठाकुरों ने दी भाजपा सांसद और विधायक को धमकी, कहा अब गांव में भूलकर भी न करें प्रवेश

इस तरह होगी नकल पर नकेल
UP Board Exam में अभी तक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे होते थे, इसके बावजूद भी नकल की शिकायतें मिलती थीं। कारण था, कि बोलकर नकल करा दी जाती थी, लेकिन इस बार सरकार ने परीक्षा कक्ष में वॉयस रिकार्डिंग सिस्टम अनिवार्य कर दिया है, जिसके बाद अब कक्षा में बोलकर भी नकल नहीं कराई जा सकेगी। इससे Nakal Mafia को तो झटका लगा ही है, साथ ही नकल की उम्मीद लगाये बैठे नकलचियों की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है।
ये भी पढ़ें – Big Breaking: SC ST Act का विरोध करने वाले देवकी नंदन ठाकुर ने छोड़ दिया देश, यूएसए जाने से पहले दिया बड़ा बयान

इतने छात्र ले रहे हिस्सा
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड छात्रों के पंजीकरण का सत्यापन कार्य पूरा हो चुका है। इस बार आगरा से हाईस्कूल के करीब 66 हजार और इंटरमीडिएट के करीब 61 हजार परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके साथ ही स्कूलों की आॅनलाइन फीडिंग चल रही है। 791 में से अभी तक 390 स्कूलों की आॅनलाइन फीडिंग हो पाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो