scriptUP Budget 2019-20 ‘आगरा का बहुत विकास हो गया, अब कुछ करने की जरूरत नहीं’ | UP Budget 2019-20 Nothing for agra tourism development latest news | Patrika News
आगरा

UP Budget 2019-20 ‘आगरा का बहुत विकास हो गया, अब कुछ करने की जरूरत नहीं’

आगरा टूरिज्म डवलपमेंट फाउंडेशन (Agra Tourism Development Foundation) के अध्यक्ष संदीप अरोरा ने व्यंग्य किया

आगराJul 23, 2019 / 05:19 pm

धीरेंद्र यादव

Budget

Budget

आगरा। ताजमहल (Tajmahal) के शहर आगरा के विकास की धुरी पर्यटन है। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोग पर्यटन (Tourism) से रोजी रोटी पा रहे हैं। रिक्शा चालक से लेकर होटल मालिक तक पर्यटन से जुड़े हुए हैं। इसके बाद भी आगरा के पर्यटन को उत्तर प्रदेश सरकार बजट (UP Govt Budget) में कुछ खास नहीं मिला है। इस पर प्रतिक्रिया के लिए जब पत्रिका (Patrika) ने आगरा टूरिज्म डवलपमेंट फाउंडेशन (Agra Tourism Development Foundation) के अध्यक्ष संदीप अरोरा ( Sandeep Arora) को फोन किया तो उन्होंने व्यंग्य किया- आगरा (Agra) का विकास बहुत हो गया है। अब यहां कुछ और करने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें – Yogi sarkar ने पेश किया अनुपूरक बजट, फिरोजाबाद, मथुरा और शाहजहांपुर के लिए हुई बड़ी घोषणा

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (Hotel & Restaurant association) के पूर्व अध्यक्ष संदीप अरोरा ने कहा कि बजट में कुछ न मिलना कोई बड़ी बात नहीं है। अब तो आदत हो गई है। आप भी आदत डाल हो। आगरा का बहुत विकास हो चुका है। आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) बन गया है। मिनट- मिनट पर फ्लाइट (Flight) मौजूद है। आगरा में अब कोई समस्या नहीं है। इनके इस व्यंग्यपूर्ण वक्तव्य से पता चलता है कि पर्यटन व्यवसायी कितने निराश हैं। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि आगरा की उपेक्षा का नुकसान भी हो सकता है। भले ही अभी कुछ नजर नहीं आ रहा हो, लेकिन आगे दिखाई देगा।
ये भी पढ़ें – UP budget 2019-20 हाथरस में बनेगी District jail, जमीन के लिए 50.41 करोड़ रुपये

इतनी अपेक्षा अच्छी बात नहीं
नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स (National Chamber of Industries and Commerce) के पूर्व अध्यक्ष और उद्यमी राजीव गुप्ता (Rajiv gupta) का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार के अनुपूरक बजट में आगरा गायब दिखाई दे रहा है। आशा की जा रही थी कि सरकार आगरा को खास उपहार देगी, लेकिन प्रत्यक्ष तौर पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। प्राचीन शहर की इतनी अपेक्षा अच्छी बात नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि आगरा पर्यटन के साथ-साथ उद्यमियों का भी शहर है। उद्यमियों की हालत क्या है, इसे जमीन पर आकर देखने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें – Taj Mahal की सुरक्षा में तैनात महिला कांस्टेबल ने CISF अधिकारी पर लगाया गंभीर आरोप, कार्यालय में बुलाकर…

समेकित योजना बनाने की जरूरत
नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स (National Chamber of Industries and Commerce) के पूर्व अध्यक्ष राजीव तिवारी (Rajiv tiwari) का कहना है कि आगरा के विकास के लिए समेकित योजना बनाने की जरूरत है। दस-बीस करोड़ से कुछ नहीं होने वाला है। आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जरूरत है, लेकिन सरकार ने इसे जेवर भेज दिया है। सिविल एनक्लेव भी नहीं बन पा रहा है। न जाने कितने साल लगेंगे। ऐसे में कैसे विश्वास करें कि आगरा का विकास होने जा रहा है। आगरा में आज भी पानी की समस्या है, जबकि नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) दूसरी बार प्रधानमंत्री बन गए हैं। उन्होंने पहली सभा में पानी की समस्या उठाकर आगरा वालों का दिल जीत लिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो