scriptउत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी को यहां मनाया जाएगा | UP Sthapana Diwas celebration in agra 24th January 2018 | Patrika News
आगरा

उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी को यहां मनाया जाएगा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष डॉ. राम शंकर कठेरिया होंगे।

आगराJan 23, 2018 / 11:00 pm

Bhanu Pratap

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

आगरा। उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी को मनाया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बताया कि ’उत्तर प्रदेश दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन सूरसदन आगरा में मध्याह्न 12 बजे से किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष डॉ. राम शंकर कठेरिया होंगे। विशिष्ट अतिथि सांसद फतेहपुरसीकरी चौधरी बाबूलाल एवं महापौर आगरा नवीन जैन होंगे।
विधायक रहेंगे उपस्थित

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस में विधायकगण राम प्रताप सिंह, डॉ. जीएस धर्मेश, योगेन्द्र उपाध्याय , जगन प्रसाद गर्ग , श्रीमती हेमलता दिवाकर, चौधरी उदयभान सिंह , महेश कुमार गोयल, जितेन्द्र वर्मा रानी पक्षालिका सिंह की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक अवधेश कुमार वाजपेयी हैं।
उद्योग बन्धु की बैठक 29 को

जिलाधिकारी गौरव दयाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक 29 जनवरी 2018 को सायं चार बजे से जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में आहूत की गयी है। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने अधिकारियों से विगत बैठक में लम्बित प्रकरणों पर की गई कार्यवाही सम्बन्धी अनुपालन आख्या शीघ्र उनके कार्यालय में उपलब्ध कराने का आग्रह किया है, जिससे कि बैठक में जिलाधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जा सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को बैठक में निर्धारित समय पर प्रतिभाग करने का आग्रह किया है।
25 को मतदाता किए जाएंगे सम्मानित

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार मालपाणी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथि एक जनवरी 2018 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान चिन्हित कर उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जाएगा। 25 जनवरी 2018 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में मिलेनियम वोटर्स को फोटो पहचान-पत्र के साथ विशेष बैज एवं व्यक्तिगत सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करने के दिशा-निर्देश दिये हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं तहसीलदार न्यायिक (सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) को निर्देशित किया है कि चिन्हित मतदाताओं को 25 जनवरी 2018 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में फोटो पहचान-पत्र के साथ विशेष बैज लगाकर सम्मानित किया जाये। उन्होंने बताया कि मुख्यालय स्तर पर शहर की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को आगरा कॉलेज में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी गौरव दयाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Home / Agra / उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी को यहां मनाया जाएगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो