scriptताजमहल में आज कव्वाली, होगी संदल की रस्म | Urs of shanjhan celebrate in taj mahal latest news | Patrika News
आगरा

ताजमहल में आज कव्वाली, होगी संदल की रस्म

मुगल बादशाह शाहजहां के 364 वें उर्स के दूसरे दिन बुधवार को ताजमहल में संदल की रस्म होगी।

आगराApr 03, 2019 / 09:02 am

धीरेंद्र यादव

taj mahal

taj mahal

आगरा। मुगल बादशाह शाहजहां के 364 वें उर्स के दूसरे दिन बुधवार को ताजमहल में संदल की रस्म होगी। इसके साथ ही ताजमहल में आप कव्वाली गूंजेगी। तीन दिवसीय उर्स के प्रथम दिन तहखाने में स्थित शहंशाह शाहजहां व मुमताज की असली कब्रों को खोल दिया गया। सबसे पहले गुस्‍ल की रस्‍म हुई। उर्स के पहले दिन प्रिंस तूसी शामिल हुए।
वर्ष में एक बार ही मिलता है ये मौका
उर्स में शामिल होने के लिय दूर दूर से लोग आ रहे हैं। आपको बता दें कि वर्ष में एक बार ही मौका मिलता है, जब मुमताज और शाहजहां की असली कब्रें देख सकते हैं। इसके साथ ही उर्स के तीनों दिन ताजमहल पर प्रवेश भी निशुल्क रहता है। इस्लामिक कैलेंडर के रजब माह की 25, 26 व 27 तारीख को शहंशाह शाहजहां का उर्स मनाया जाता है। इस बार यह दो से चार अप्रैल तक मनाया जा रहा है।
आज ये कार्यक्रम
उर्स के दूसरे दिन बुधवार को ताजमहल में दोपहर दो बजे संदल की रस्म होगी। इस दौरान सूर्यास्त तक ताजमहल में कव्वाली गूंजेगी। दूर दूर से सैलानी ताजमहल में आ रहे हैं। वहीं उर्स के तीसरे दिन गुरुवार की सुबह कुलशरीफ और कुरानख्वानी होगी। इसके बाद चादरपोशी, गुलपोशी के साथ पंखे चढ़ाने का सिलसिला शुरू होगा, जो दिनभर चलेगा।

Home / Agra / ताजमहल में आज कव्वाली, होगी संदल की रस्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो