scriptसूरसदन में वैश्यों का शक्ति प्रदर्शन आज, सरकार के खिलाफ होगा बड़ा फैसला, भाजपा रख रही नजर | Vaishy ekta parishad conference todayfor raju murder case latest news | Patrika News
आगरा

सूरसदन में वैश्यों का शक्ति प्रदर्शन आज, सरकार के खिलाफ होगा बड़ा फैसला, भाजपा रख रही नजर

-राजू गुप्ता हत्याकांड, वैश्य व्यापारियों का उत्पीड़न, करों का बोझ जैसे मुख्य मुद्दे
-राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी भरेंगे राजनीतिक हुंकार

आगराDec 16, 2018 / 07:56 am

अमित शर्मा

व्यापारी

व्यापारी

आगरा। सूरसदन में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद् द्वारा आज वैश्य समाज का राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन का दिन है। इस सम्बन्ध में कई दर्जनों बैठकें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हो चुकी हैं। इन बैठकों में प्रमुखता से राजू हत्याकांड व व्यापारी उत्पीड़न का मुद्दा छाया रहा। इसी कड़ी में विशाल वैश्य सम्मलेन का आयोजन डॉ० सुमंत गुप्ता के नेतृत्व में किया जा रहा है। व्यापारियों के इस आयोजन पर भारतीय जनता पार्टी की निगाहें लगी हुई हैं।
विधायक भी करेंगे शिरकत

कार्यक्रम में उद्धघाटनकर्ता सुरेश चंद्र गर्ग, अध्यक्षता दिनेश बंसल कातिब, स्वागत अध्यक्ष रितेश अग्रवाल होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में गाजियाबाद से श्याम सुन्दर अग्रवाल एंव विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रज मोहन बंसल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, राजीव जयराम, भोलानाथ अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, छोटे लाल बंसल, रामप्रकाश अग्रवाल, आशुतोष वार्ष्णेय, कृष्ण मुरारी अग्रवाल व नवनीत बंसल रहेंगे। राजनैतिक हुंकार महापंचायत में वैश्य समाज पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करेंगे। महापौर नवीन जैन, विधायक जगन प्रसाद गर्ग तथा विधायक महेश गोयल भी अपनी बात समाज के लोगों के बीच रखेंगे। सम्मलेन में राष्ट्रीय व जिले के पदाधिकारी अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की शपथ भी ग्रहण करेंगे। महापंचायत में विनय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, केशव अग्रवाल एवं मुरारी लाल गोयल ने वैश्य समाज से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील की है|

राजू गुप्ता हत्याकांड पर होगा बड़ा फैसला
चर्चित राजू गुप्ता हत्याकांड पर प्रशासन के गोलमोल रवैये से वैश्य समाज में व्याप्त आक्रोश पर बड़ा फैसला लिया जाएगा। लगातार आयोजित हो रही बैठकों में भी हर तरफ राजू गुप्ता की हत्या का मुद्दा छाया रहा। वैश्य समाज द्वारा महापंचायत में आंदोलन की घोषणा भी हो सकती है।

वैश्य व्यापारियों के उत्पीड़न का मुद्दा
सरकार द्वारा वैश्य व्यापारियों पर उत्पीड़न आम होता जा रहा है, जिससे आज व्यापारी मानसिक तनाव में हैं। व्यापारी पर इतने कर (टैक्स) लगा दिए हैं कि उसकी कमर टूट चुकी है। उसके बाद ऑनलाइन व्यापार ने अधिकतर बाजार पर स्वामित्व कर रखा है। आये दिन वैश्य व्यपारियों के माल पर चेकिंग होती रहती है| इससे व्यापारी दहशत में हैं।

केंद्र सरकार से ये होंगी मुख्य मांगें
वैश्य समाज को आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाए। आयकर में छूट की सीमा 5 लाख रुपए की जाए। राष्ट्रीय व्यापारी आयोग का गठन किया जाए। छोटे व माध्यम स्तर के उद्योग करने वाले व्यापारियों को 50 लाख का ऋण सरकारी बैंकों से मुहैया कराया जाए। वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा संशोधित एससी-एसटी एक्ट में परिवर्तन किया जाए। जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों की बीमा राशि 20 लाख रुपये की जाए एवं सरकारी इलाज की व्यवस्था की जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो