scriptविश्व रक्तदान दिवस: केंद्रीयमंत्री और सीडीओ पहुंचे ब्लड डोनेशन कैंप, ‘रक्तदान महादान’ का दिया संदेश | World Blood Donor Day 2018 Blood Donation Camp in Agra | Patrika News
आगरा

विश्व रक्तदान दिवस: केंद्रीयमंत्री और सीडीओ पहुंचे ब्लड डोनेशन कैंप, ‘रक्तदान महादान’ का दिया संदेश

विश्व रक्तदान दिवस पर ताजनगरी में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

आगराJun 14, 2018 / 05:56 pm

अमित शर्मा

World Blood Donor Day 2018

विश्व रक्तदान दिवस: केंद्रीयमंत्री और सीडीओ पहुंचे ब्लड डोनेशन कैंप, ‘रक्तदान महादान’ का दिया संदेश

आगरा। रक्तदान दिवस के अवसर पर सामाजिक हित में जन-जागरूकता लाने एवं नयी पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्यरत संस्था आधी आबादी महिला एवं बाल विकास समिति द्वारा लोकहितम ब्लड बैंक कमला नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर सामाजिक संस्था आधी आबादी, महिला एवं बाल विकास समिति, विश्व सेवा चेरिटेबल फाउंडेशन, एक पहल, बीआर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी एवं डोनर्स एसोसिएशन फ़ॉर ऑल निडी (दान) फाउंडेशन द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संतोष गंगवार (केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्रत प्रभार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार), विशिष्ट अतिथि रविन्द्र कुमार मांदड़ (मुख्य विकास अधिकारी) रहे। शिविर में कुल 60 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।
रक्तदान महादाना

मुख्य अतिथि केद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। उन्होंने रक्तदान शिविर लगाने वाली संस्थाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह पुनीत कार्य लगातार होते रहना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को लोगों को रक्तदान के लिए अभी और जागरुक करना चाहिए।
रक्तदान शिविर लगाने में प्रशासन भी करेगा मदद

कार्यक्रम के विश्ष्ट अतिथि प्रभारी जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ ने भी रक्तदान शिविर में पहुंच कर शिविर लगाने वालों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने लोकहितम ब्लड बैंक का निरीक्षण भी किया। प्रभारी जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ ने कहा कि रक्तदान शिविर लगाने वाली संस्थाओं की प्रशान हर संभव मदद करेगा। शिविर लगाने के लिए अनुमति में प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
महिलाओं ने भी किया रक्तदान

शिविर में रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान के साथ साथ विश्व रक्तदाता दिवस का महा-उत्सव बनाने के लिए लोकहितम ब्लड बैंक के निदेशक अखिलेश अग्रवाल एवं समस्त पदाधिकारियों द्वारा केक काटकर समस्त रक्तदाताओं का आभार व्यक्त कर आयोजन को अति-महत्वपूर्ण बनाया साथ ही बताया गया कि क्यों रक्तदान का जीवन में इतना महत्त्व हैं और किस तरह किसी कि जिंदगी बचा कर सामाजिक भागीदारी निभाई जा सकती है। इस शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान कर किया। महिला रक्तदाताओं ने आत्मनिर्भरता एवं निष्काम सेवा के उद्देश्य से रक्तदान कर अपनी भूमिका अदा की। इस अवसर पर अधिक संख्या में जागरूक नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भी रक्तदान कर अपनी सहभागिता दी । साथ ही युवाओं से समाज में रक्तदान को लेकर फैली भ्रातियों को दूर कर नियमित रक्तदान करने का आह्वान भी किया गया। उपस्थित अतिथिगणों एवं सहयोगी संस्थाओं को संस्था का प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
ये रहे शामिल

रक्तदान शिविर में शिव शरण सिंह (सहायक आयुक्त, औषधि – आगरा मंडल), पुरुषोत्तम खंडेलवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष ,भाजपा), विजय शिवहरे (महानगर अध्यक्ष, भाजपा) संजीव चौबे, संजीव गंगवार आदि भी शामिल हुए।

इन्होंने किया आयोजन

कार्यक्रम आधी आबादी संस्था के संस्थापक तेजवीर सिंह दिवाकर के नेतृत्व में किया गया। इसके अलावा डॉ सीके गुप्ता, डॉ० नीरज गुप्ता, सोनू चौधरी, विकास शल्य, एक पहल संस्था से मनीष राय, अंकित खंडेलवाल, शुभांगी बंसल, दान फाउंडेशन से एड० रोहित अग्रवाल, दीपक त्यागी, शिवानी बंसल, अर्पित गोयल आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Home / Agra / विश्व रक्तदान दिवस: केंद्रीयमंत्री और सीडीओ पहुंचे ब्लड डोनेशन कैंप, ‘रक्तदान महादान’ का दिया संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो