scriptअरब सागर में डीप डिप्रेशन से बंदरगाहों पर एक नंबर का सिग्नल | 1 number signals at ports from deep depression in the Arabian Sea | Patrika News
अहमदाबाद

अरब सागर में डीप डिप्रेशन से बंदरगाहों पर एक नंबर का सिग्नल

बारिश की संभावना, समुद्र की हलचल में बदलाव

अहमदाबादMay 30, 2020 / 10:14 pm

Omprakash Sharma

Need to give boost to agro-based industries including organic farming, tourism in the district to revive the sick economy from lockdown

Need to give boost to agro-based industries including organic farming, tourism in the district to revive the sick economy from lockdown

अहमदाबाद. अरब सागर में डीप डिप्रेशन के चलते सतर्कता की दृष्टि से गुजरात के बंदरगाहों पर एक नंबर के सिग्नल दर्शाए जा रहे हैं। अगले दिनों में गुजरात के समुद्रतीटय इलाकों में आंधी और बारिश की संभावना है। सौराष्ट्र में कुछ जगहों पर समुद्री हलचल में भी बदलाव आया है।
दक्षिण तटीय ओमान व उससे सटे यमन के समुद्र में शनिवार को सलाहा (ओमान) उत्तर पूर्व से तीस किलोमीटर व यमन (घायडा) से 240 किलोमीटर दूर यह डिप्रेशन केन्द्रित हुआ है। धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे चक्रवात के रविवार तक उत्तर-पश्चिम की ओर टर्न होने की संभावना है। जिससे राज्य के दक्षिण एवं सौराष्ट्र-कच्छ के बंदरगाहों पर चेतावनी स्वरूप एक नंबर के सिंग्नल दर्शाए जा रहे हैं। आगामी दिनों में समुद्रतटीय इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने मछुआरों को खुले समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है। शनिवार को भी राज्य के अधिकांश भागों में तापमान में कमी आई है।

Home / Ahmedabad / अरब सागर में डीप डिप्रेशन से बंदरगाहों पर एक नंबर का सिग्नल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो