scriptगुजरात में कोरोना के 12064 नए मरीज, 119 की मौत | 12064 new patients of Corona in Gujarat, 119 died | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात में कोरोना के 12064 नए मरीज, 119 की मौत

कुल 658036 मे से 503497 दे चुके हैं कोरोना को मात

अहमदाबादMay 07, 2021 / 10:30 pm

Omprakash Sharma

गुजरात में कोरोना के 12064 नए मरीज, 119 की मौत

गुजरात में कोरोना के 12064 नए मरीज, 119 की मौत

अहमदाबाद. राज्य में बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मरीज और मौत के मामलों में आंशिक कमी आई है। शुक्रवार को पूरे हुए 24 घंटों में 12064 नए मरीज सामने आए हैं और 119 की मौत भी हो गई है। राज्य में कोरोना काल में अब तक सामने आए 658036 मरीजों में से पांच लाख से अधिक ने इस संक्रमण को मात भी दे दी है। जबकि 8154 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
प्रदेश में शुक्रवार को जिन 119 मरीजों की मौत हुई है उनमें सबसे अधिक 17 अहमदाबाद शहर के हैं। इसके अलावा जामनगर में 13, राजकोट एवं सूरत में 12-12, भावनगर में 11, वडोदरा जिले में नौ, जूनागढ़ में सात, साबरकांठा एवं कच्छ में चार-चार की मौत हो गई। इस तरह से राज्य के विविध जिलों में शुक्रवार को कोरोना के कारण 119 मरीजों ने दम तोड़ दिया। अब तक कुल 8154 मरीज इस वायरस के कारण दम तोड़ चुके हैं।
अहमदाबाद में 3837 नए मरीज
राज्य में सामने आए कोरोना के बारह हजार से अधिक कोरोना के मरीजों में से सबसे अधिक 3837 अहमदाबाद जिले के हैं। इसके अलावा सूरत जिले के 1209 हैं। वडोदरा जिले में 1038, जामनगर में 726, महेसाणा में 497, राजकोट में 496, जूनागढ़ में 482, भावनगर में 391 तथा गांधीनगर में 286 मरीज सामने आए हैं। एक दिन में जो 12064 मरीज सामने आए हैं वे पिछले दिनों के मुकाबले कम हैं। अब तक प्रदेश में कुल मामले 658036 हो गए हैं।
एक ही दिन में 13085 को किया डिस्चार्ज
राज्य में यह लगातार तीसरा दिन है जब डिस्चार्ज की संख्या नए मरीजों से अधिक है। शुक्रवार को 12064 नए मरीजों की तुलना में डिस्चार्ज की संख्या 13085 है। इसके साथ ही राज्य में कुल पांच लाख से अधिक (503497)मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। एक्टिव मरीजों में भी अब आंशिक कमी आई है। शुक्रवार को 146385 एक्टिव मरीज हैं इनमें से 775 वेंटिलेटर पर हैं और अन्य की हालत स्थिर बताई गई है। फिलहाल रिकवरी रेट 76.52 फीसदी हो गई है।

Home / Ahmedabad / गुजरात में कोरोना के 12064 नए मरीज, 119 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो