
लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। कर्नाटक के चामराजनगर से बीजेपी एमपी और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी श्रीनिवास प्रसाद का सोमवार को निधन हो गया। 76 वर्षीय श्रीनिवास पिछले चार दिनों से बेंगलुरु में एक एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं। चामराजनगर से छह बार के एमपी और नंजनगुड से दो बार के विधायक रहे श्रीनिवास पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे। पिछले 50 वर्ष से राजनीति में सक्रिय श्रीनिवास ने इस साल 18 मार्च को चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा की थी। जनता पार्टी के साथ श्रीनिवास ने 1976 में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था और 1979 में कांग्रेस में शामिल हो गए। भाजपा के साथ आने से पहले वह जद (एस), जद (यू) और समता पार्टी के साथ भी रह चुके थे। श्रीनिवास ने वाजपेयी सरकार में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया था।
श्रीनिवास के निधन से पहले 24 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की हाथरस लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद राजवीर दिलेर का दिल का दौड़ा पड़ने से निधन हो गया था। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काट अनूप प्रधान को मैदान में उतारा है। उनसे पहले यूपी के मुरादाबाद से बीजेपी उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया था। सर्वेश सिंह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे।
Published on:
29 Apr 2024 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
