scriptगुजरात में कोरोना के 12955 नए मरीज एवं 133 की मौत | 12955 new patients and 133 deaths of Corona in Gujarat | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात में कोरोना के 12955 नए मरीज एवं 133 की मौत

-एक माह में पहली बार नए मरीजों की तुलना में डिस्चार्ज अधिक
-कुल 633427 मामले, 7912 की हो चुकी है मौत

अहमदाबादMay 05, 2021 / 10:33 pm

Omprakash Sharma

गुजरात में कोरोना के 12955 नए मरीज एवं 133 की मौत

गुजरात में कोरोना के 12955 नए मरीज एवं 133 की मौत

अहमदाबाद. प्रदेश में बुधवार को पूरे हुए 24 घंटे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 12955 सामने आई है। इस अवधि में 133 की मौत भी हो गई है। इसके साथ ही कोरोना के अब तक कुल मामले 633427 हो गए हैं और अब तक 7912 मरीज दम भी तोड़ चुके हैं। बुधवार को पिछले लगभग एक माह में पहली बार है जब कोरोना के नए मरीजों की तुलना में डिस्चार्ज की संख्या अधिक हो। बुधवार को डिस्चार्ज की संख्या 12995 में दर्शायी गई है।
राज्य में बुधवार को जिन मरीजों की कोरोना के कारण मौत हुई है उनमें सबसे अधिक 23 अहमदाबाद जिले के हैं। इसके अलावा राजकोट 16, जामनगर 14, सूरत जिले के 13, वडोदरा जिले के 13, जूनागढ़ नौ, भावनगर सात, साबरकांठा में पांच, बनासकांठा में चार, कच्छ में तीन, सूरेन्द्रनगर, महेसाणा, महिसागर, खेड़ा, भरुच, नर्मदा में दो-दो की मौत हो गई। इसके अलावा बोटाद, मोरबी, वलसाड, छोटा उदेपुर, अरवल्ली, पाटण, अमरेली, आणंद, गिरसोमनाथ, दाहोद एवं नवसारी में एक-एक मरीज की कोरोना के कारण मौत हो गई है। इस तरह से राज्य में कोरोना काल में संक्रमण के चलते 7912 मरीजों की मौत हो चुकी है।
अहमदाबाद में 4248 मरीज, पांच हजार से अधिक डिस्चार्ज
प्रदेश में बुधवार को नए दर्ज हुए कोरोना के मरीजों में से सबसे अधिक 4248 अहमदाबाद जिले में दर्ज हुए हैं। दूसरी ओर एक ही दिन में जिले में 5089 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। इसके अलावा सूरत जिले में नए 1466 मरीज सामने आए हैं और 2437 को डिस्चार्ज किया गया है। वडोदरा जिले में 1107, जामनगर में 737, राजकोट में 561, महेसाणा में 525, भावनगर में 391, जूनागढ़ में 382 तथा गांधीनगर में 306 मरीज दर्ज हुए हैं। राज्य के सभी जिलों में कुल 12955 मरीज सामने आए हैं, जिसकी तुलना में 24 घंटे में ही 12995 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। संभवत: गत एक अप्रेल के बाद यह पहली बार है जब नए मरीजों की तुलना में डिस्चार्ज संख्या ज्यादा रही है। अब तक 477391 ने कोरोना को मात दे दी है।
एक्टिव मरीज 148124, बढऩे लगी रिकवरी रेट
प्रदेश में बुधवार को कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 148124 हो गई है। इनमें से 792 की हालत गंभीर होने के कारण वेंटिलेटर पर हैं जबकि शेष 147332 की हालत स्थिर है। फिलहाल राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट में आंशिक बढ़ोतरी है। बुधवार को यह दर 75.37 फीसदी हो गई है।

Home / Ahmedabad / गुजरात में कोरोना के 12955 नए मरीज एवं 133 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो