scriptगुजरात में कोरोना के 1390 नए मरीज, 11 की मौत | 1390 new corona patients in Gujarat, 11 dead | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात में कोरोना के 1390 नए मरीज, 11 की मौत

-कुल मामलों की संख्या 137394, कुल मृत्यु 3453

अहमदाबादSep 30, 2020 / 10:12 pm

Omprakash Sharma

गुजरात में कोरोना के 1390 नए मरीज, 11 की मौत

गुजरात में कोरोना के 1390 नए मरीज, 11 की मौत

अहमदाबाद. गुजरात में बुधवार को पूरे हुए 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए 1390 मरीज सामने आए हैं, जबकि 11 की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले 137394 हो गए और कुल 3453 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
राज्य में कोरोना के नए मरीजों में सबसे अधिक 298 सूरत जिले के हैं। अहमदाबाद जिले में 197 नए मरीज सामने आए हैं। राजकोट जिले में 151, वडोदरा में 133, जामनगर में 92 तथा गांधीनगर जिले में 41 मरीज दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही बुधवार तक पूरे प्रदेश में कोरोना के केसों की संख्या 137394 हो गई है।
गुजरात में कोरोना वायरस के चलते जिन 11 मरीजों की मौत हुई है उनमें सबसे अधिक चार सूरत जिले के हैंं। अहमदाबाद जिले में कोरोना के चलते तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया। जबकि वडोदरा, राजकोट, कच्छ एवं महेसाणा जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई। कोरोना काल में प्रदेश के 3453 नागरिकों की इस वायरस के चलते जान चली गई।
1372 को किया डिस्चार्ज
राज्य में 24 घंटों के दौरान कोरोना से ठीक हुए 1372 को डिस्चार्ज किया गया है। अब तका 117231 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। फिलहाल स्वस्थ होने की दर बढ़कर 85.32 प्रतिशत हो गई है। नए टेस्ट 61966 किए गए हैं। राज्य के विविध भागों में फिलहाल 16710 एक्टिव मरीज शेष हैं। इनमें से 86 वेंटीलेटर पर हैं जबकि 16624 स्टेबल हैं।

Home / Ahmedabad / गुजरात में कोरोना के 1390 नए मरीज, 11 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो