scriptवाइब्रेंट समिट-2015 में 17081 एमओयू में से 11999 प्रोजेक्ट में उत्पादन शुरू | 17801 mou signed in vibrant summit 2015 production started in 11999 | Patrika News
अहमदाबाद

वाइब्रेंट समिट-2015 में 17081 एमओयू में से 11999 प्रोजेक्ट में उत्पादन शुरू

विधानसभा में ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने बताया

अहमदाबादFeb 27, 2018 / 11:34 pm

Rajesh Bhatnagar

assembly session
गांधीनगर. वाइब्रेंट समिट-2015 में विविध 36 क्षेत्रों में 17081 एमओयू में से 11999 प्रोजेक्ट कार्यान्वित हुए हैं और इनमें उत्पादन भी शुरू हुआ है। वाइब्रेंट समिट-2015 में प्रतिनिधियों के बारे में विधानसभा में लुणावाड़ा के विधायक रतनसिंह राठोड के तारांकित प्रश्न के जवाब में ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विधानसभा में ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने बताया कि वाइब्रेंट समिट-2015 में जापान, कनाडा, यूके, यूएसए, आस्टे्रलिया, सिंगापुर, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका सहित आठ देश साझेदार थे। इसमें 110 देशों के 2,500 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कुल 14 कंट्री सेमिनार व 10 थीम सेमिनार भी आयोजित हुए।
तीन हजार प्रोजेक्ट निरस्त
विधानसभा में लुणावाड़ा के विधायक रतनसिंह राठोड के तारांकित प्रश्न के जवाब में ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने बताया कि 17081 में से 11999 प्रोजेक्ट कार्यान्वित हुए, 552 प्रोजेक्ट प्रारंभिक चरण में हैं और तीन हजार प्रोजेक्ट ड्राप (निरस्त) हुए हैं।
माल्या व नीरव किसी समिट में नहीं थे :
विपक्ष के विधायकों की ओर से नीरव मोदी के बारे में की गई टिप्पणी के जवाब में विधानसभा में ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने बताया कि मोदी के अलावा विजय माल्या का घोटाला भी तत्कालीन यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुआ था। माल्या ने ना तो समिट में हिस्सा लिया और ना ही उनकी कंपनी की ओर से किसी प्रकार का एमओयू किया गया।
2015 में 61.53, 2017 में 71.18 करोड़ का खर्च
अन्य प्रश्नों के उत्तर में विधानसभा में ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने बताया कि वाइब्रेंट समिट-2015 के आयोजन पर 61.53 करोड़ रुपए खर्च हुए। इसी प्रकार वाइब्रेंट समिट-2017 में 104 देशों के 2734 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, इनमें 12 साझेदार देश थे और 21 सेमिनार आयोजित किए गए।
विधानसभा में ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने बताया कि वाइब्रेंट समिट-2017 के आयोजन पर 31 दिसंबर 2017 तक 71.18 करोड़ रुपए खर्च हुए। विधानसभा में ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने बताया कि वाइब्रेंट समिट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य में निवेश के माध्यम से रोजगार पैदा करना है, इससे युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है।

Home / Ahmedabad / वाइब्रेंट समिट-2015 में 17081 एमओयू में से 11999 प्रोजेक्ट में उत्पादन शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो