scriptअहमदाबाद शहर में कोरोना के 2000 एक्टिव केस | 2000 active cases of Corona in Ahmedabad city | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद शहर में कोरोना के 2000 एक्टिव केस

सबसे अधिक 327 उत्तर पश्चिम जोन में

अहमदाबादJan 17, 2021 / 09:31 pm

Omprakash Sharma

अहमदाबाद शहर में कोरोना के 2000 एक्टिव केस

अहमदाबाद शहर में कोरोना के 2000 एक्टिव केस

अमहदाबाद. शहर में कोरोना के मामले अब दिन प्रतिदिन कम हो रहे हैं। जिसके चलते एक्टिव मरीजों में भी कमी आई है। रविवार तक इस तरह के मरीजों की संख्या 2000 रह गई है। इनमें सबसे अधिक 327 उत्तर पश्चिम जोन में हैं।
अहमदाबाद महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना काल के दौरान संक्रमितों की संख्या 55771 हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार नए मरीज कम होने के चलते एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होती गई है। फिलहाल शहर के विविध जोन में कोरोना के 2000 एक्टिव मरीज रह गए हैं। पिछले चार माह से भी अधिक दिनों में यह संख्या सबसे कम है। इन एक्टिव मरीजों में सबसे अधिक उत्तर पश्चिम जोन में 327 हैं। इसके अलावा पश्चिम जोन में 322 एक्टिव मरीज दर्ज किए गए हैं। शहर के दक्षिण जोन में 318, दक्षिण-पश्चिम जोन में 302, उत्तर जोन में 273, पूर्व जोन में 233 और मध्यजोन में सबसे कम 225 एक्टिव मरीज रह गए हैं। शहर में अब तक 51448 ने कोरोना को हरा दिया है जबकि 2223 की मौत भी हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो