scriptGujarat Election 2022 : अहमदाबाद जिले में 2044 दिव्यांग एवं बुजुर्गों ने किया मतदान | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat Election 2022 : अहमदाबाद जिले में 2044 दिव्यांग एवं बुजुर्गों ने किया मतदान

घाटलोडिया सीट पर सबसे अधिक 427 ने किया मतदान, निकोल में शून्य

अहमदाबादNov 29, 2022 / 09:45 pm

Omprakash Sharma

Gujarat Election 2022 : अहमदाबाद जिले में 2044 दिव्यांग एवं बुजुर्गों ने किया मतदान

Gujarat Election 2022 : अहमदाबाद जिले में 2044 दिव्यांग एवं बुजुर्गों ने किया मतदान

अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग और दिव्यांगों को घर बैठे मतदान करने की व्यवस्था के चलते सोमवार तक अहमदाबाद जिले में 2044 मतदाता मतदान कर चुके हैं। जिला और शहर में कुल 22 सीटों में से घाटलोडिया विधानसभा सीट से इस श्रेणी में सबसे अधिक 427 लोगों ने मतदान किया है।
जिले भर में दिव्यांग और बुजुर्गों की ओर से मतदान के लिए 2121 आवेदन ऑनलाइन किए गए। चुनाव आयोग की ओर से 25 नवम्बर से शुरू की गई इस पहले के अन्तर्गत अब तक 2044 लोग मतदान कर चुके हैं। चुनाव घोषित होने के बाद पहले सप्ताह में 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 2147 लोगों ने घर से मतदान करने के लिए 12 डी फार्म भरा था। जबकि 109 दिव्यांगों ने भी यह फार्म भरकर घर से मतदान करने का आवेदन किया था। जिला चुनाव प्रशासन की ओर से पोस्टल बैलेट के लिए सभी व्यवस्था की गई। इस तरह की व्यवस्था से सोमवार तक सबसे अधिक 427 ने घाटलोडिया सीट से मतदान कर चुके हैं। इसके अलावा मणिनगर विधानसभा सीट से 330, एलिसब्रिज से 232, असारवा 154 लोग मतदान कर चुके हैं। निकोल ऐसा क्षेत्र है जहां इस पद्धति से अब तक एक भी व्यक्ति ने मतदान नहीं किया है। इस सीट से 17 लोगों ने 12 डी फार्म भर कर मतदान के लिए आवेदन किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो