scriptगुजरात पुलिस: 232 पीआई, 594 पीएसआई का तबादला | 232 PSI and 594 PSI Transferred in Gujarat | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात पुलिस: 232 पीआई, 594 पीएसआई का तबादला

पुलिस पर लग रहे वसूली के आरोपों के बीच सामूहिक बदली

अहमदाबादFeb 01, 2024 / 10:43 pm

nagendra singh rathore

गुजरात पुलिस: 232 पीआई, 594 पीएसआई का तबादला

गुजरात पुलिस: 232 पीआई, 594 पीएसआई का तबादला

जूनागढ़ में तैनात सर्कल पुलिस इंस्पेक्टर तरल भट्ट सहित दो पीआई और एक पीएसआई पर लगे करोड़ों रुपए की वसूली के आरोपों के बीच गुजरात पुलिस बेड़े में सामूहिक बदली का बड़ा कदम उठाया गया है।

गुजरात के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने एक साथ 232 पुलिस निरीक्षक (पीआई) और 594 पुलिस उप निरीक्षक (पीएसआई) के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। राज्यभर में एक साथ पीआई और पीएसआई के इतने बड़े पैमाने पर स्थानांतरण की चर्चा गुरुवार को पुलिस बेड़े में हर जिले व शहर में जोर शोर से रही है। क्योंकि शायद ही ऐसा कोई जिला व शहर बचा, जिसमें से स्थानांतरण नहीं हुआ हो। इसे लोकसभा चुनाव से पहले के स्थानांतरण के तौर पर भी देखा जा रहा है।

 

अहमदाबाद शहर के 28 पीआई बदले, 26 की तैनाती

अहमदाबाद शहर के 28 पुलिस निरीक्षकों का तबादला कर दिया है। अहमदाबाद ग्राम्य में तैनात पांच पीआई का स्थानांतरण किया है। गुजरात एसीबी 17 पुलिस निरीक्षकों की बदली की गई है। गुजरात एटीएस के दो पीआई बदले हैं। स्थानांतरण करते हुए अहमदाबाद शहर में 26 पीआई की तैनाती की गई है।

 

594 पीएसआई में से अहमदाबाद में 126 की बदली

डीजीपी ने 551 से ज्यादा गैर हथियारधारी पुलिस उप निरीक्षकों की बदली की गई है। इसमें अहमदाबाद शहर से 125 पुलिस उप निरीक्षकों का तबादला किया है। 43 हथियारधारी पीएसआई की भी बदली की गई है। इसमें से अहमदाबाद शहर से एक पीएसआई का तबादला किया है, जबकि तीन की अहमदाबाद में नियुक्ति की गई है।

Hindi News/ Ahmedabad / गुजरात पुलिस: 232 पीआई, 594 पीएसआई का तबादला

ट्रेंडिंग वीडियो