scriptGujarat election 2022: अहमदाबाद की 21 सीट पर 249 प्रत्याशी, 60 लाख मतदाता | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat election 2022: अहमदाबाद की 21 सीट पर 249 प्रत्याशी, 60 लाख मतदाता

Gujarat election 2022: 249 candidates on 21 seats in Ahmedabad, 60 lakh voters
420 माइक्रो ऑब्जर्वर रखेंगे नजर, 23 हजार चुनावकर्मी रहेंगे तैनात, 2827 मतदान केन्द्रों से वेबकास्टिंग

अहमदाबादDec 04, 2022 / 10:19 pm

nagendra singh rathore

Gujarat election 2022: अहमदाबाद की 21 सीट पर 249 प्रत्याशी, 60 लाख मतदाता

Gujarat election 2022: अहमदाबाद की 21 सीट पर 249 प्रत्याशी, 60 लाख मतदाता

Ahmedabad. अहमदाबाद जिले की 21 विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान होगा। इन सीटों पर 249 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं। 60 लाख मतदाता पंजीकृत हुए हैं। इसमें 31 लाख 23 हजार 306 पुरुष और 28 लाख 81 हजार 224 महिला मतदाता हैं। जबकि 209 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.धवल पटेल ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि जिले में शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान कराने के लिए पूरी तैयारी की है। 23 हजार 785 चुनावकर्मचारी मतदान में लगाए गए हैं। रविवार शाम को इन कर्मचारियों ने जिले में बनाए गए 5599 मतदान केन्द्र और 11 पूरक मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।
60 लाख मतदाताओं में से 58 लाख 80 हजार 315 मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से मतदाता जानकारी पर्ची पहंचा दी गई है। जिले में 147 सखी मतदान केन्द्र बनाए हैं। 420 माइक्रो ऑब्जर्वर बनाए हैं। 2827 मतदान केन्द्रों से वेवकास्टिंग की जाएगी।

अहमदाबाद शहर में तैनात रहेंगे 10 हजार पुलिसकर्मी, सीएपीएफ की 112 कंपनी

अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार को अहमदाबाद शहर की 16 सीटों पर मतदान होना है। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। शहर में 10 हजार पुलिसकर्मी, सेंट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्स (पीएपीएफ) की 112 कंपनी तैनात रहेंगीं। सुरक्षा में मदद के लिए होमगार्ड के 6 हजार जवान और सीआरपीएफ की 15 कंपनी भी मुस्तैद रहेंगीं।
रविवार को चुनावी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शहर पुलिस कंट्रोलरूम डीसीपी की ओर से शहर में मतदान की सुरक्षा के लिए बाहर से आईं सीएपीएफ की 112 कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। उन्हें जरूरी जानकारी दी गई। रूट बताया गया।
शहर पुलिस मतदान की सुरक्षा व्यवस्था में चौराहों पर नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग करने के साथ सीसीटीवी कैमरे, बॉडीवॉर्न कैमरा और ड्रोन की मदद से नजर रखेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो