scriptसिविल अस्पताल में म्यूकोरमाकिोसिस के 324 मरीज भर्ती | 324 patients of mucormycosis admitted in civil hospital, Ahmedabad | Patrika News
अहमदाबाद

सिविल अस्पताल में म्यूकोरमाकिोसिस के 324 मरीज भर्ती

-अकेले अस्पताल में अब तक 1060 मरीज आ चुके हैं उपचार के लिए

अहमदाबादJun 11, 2021 / 09:42 pm

Omprakash Sharma

सिविल अस्पताल में म्यूकोरमाकिोसिस के 324 मरीज भर्ती

सिविल अस्पताल में म्यूकोरमाकिोसिस के 324 मरीज भर्ती

अहमदाबाद. एशिया के सबसे बड़े सिविल अस्पताल में म्यूकोरमाइकोसिस अर्थात ब्लैक फंगस के अभी भी 324 मरीज भर्ती हैं। इस अकेले अस्पताल में कोरोना की दूसरी लहर के बाद इस फंगस के 1060 मरीज भर्ती हो चुके हैं।
अस्पताल के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि अब म्यूकोरमाइकोसिस का भी जोर कम हुआ है। फिलहाल सिविल अस्पताल में 324 मरीज भर्ती हैं। उनका कहना है कि दूसरी लहर के बाद अस्पताल में भर्ती हो चुके 1060 मरीजों में से 582 के ऑपरेशन भी किए जा चुके हैं। अप्रेल और मई माह के तीसरे सप्ताह तक अस्पताल में प्रतिदिन 40 से अधिक मरीजों को प्रतिदिन भर्ती किया गया था, इनमें से 30 से अधिक के प्रतिदिन ऑपरेशन भी किए जाते थे। इन दिनों मरीज कम हैं। प्रतिदिन 10 की औसत से मरीज भर्ती हो रहे हैं जबकि पांच से सात के ऑपरशन भी किए जा रहे हैं। हाल में अधिकांश के ऑपरेशन किए जा चुके हैं। अब नए मरीजों की संख्या भी कम हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो