scriptकच्छ जिले में कुल 6365 लोग क्वारेन्टाइन में | 6365 people in Quarantine in Kutch district | Patrika News
अहमदाबाद

कच्छ जिले में कुल 6365 लोग क्वारेन्टाइन में

आइसोलेशन वार्ड से 18 शंकास्पद में से 16 को मिली छुट्टी, कुल 36,149 की स्क्रीनिंग, Corona virus
 

अहमदाबादApr 05, 2020 / 12:18 am

Gyan Prakash Sharma

Corona

कोरोना

भुज. कोरोना महामारी व कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए घोषित किए गए लॉक डाउन के दौरान कच्छ जिले में कुल 6365 लोग क्वारेन्टाइन में हैं। आइसोलेशन वार्ड से 18 शंकास्पद में से 16 लोगों को छुट्टी दे दी गई है और अब तक कुल 36,149 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट व कलक्टर एवं आपत्ति व्यवस्थापन शाखा के अनुसार बाहर से आए लोगों को 14 दिन के लिए क्वारेन्टाइन में रखा गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 301 लोगों को और अब तक कुल 6365 में से 6327 लोगों को होम क्वारेन्टाइन में रखा गया है। जिले में कुल 2181 इंस्टीट्यूशनल क्वारेन्टाइन की सुविधा है। इनमें 38 व्यक्तियों को रखा हैै, 47 को मुक्त कर दिया गया है।

जिले के विविध अस्पतालों में 78 आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं। इनमें कुल 18 शंकास्पद लोगों में से अब तक 16 को रिपोर्ट नेगेटिव आने के कारण छुट्टी दे दी गई है। एक रोगी भर्ती है और एक की नमूने की जांच रिपोर्ट बकाया है।
यह रिपोर्ट शनिवार शाम तक बजे तक की है। जिले में शुक्रवार से शनिवार शाम चार बजे तक 24 घंटों के दौरान 1195 लोगों की और अब तक कुल 36,149 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 18 शंकास्पद मामलों में नमूने लिए गए हैं। अब तक एक पॉजिटिव मामला सामने आया है। 24 घंटों के दौरान 1 शंकास्पद मामला आया है।

Home / Ahmedabad / कच्छ जिले में कुल 6365 लोग क्वारेन्टाइन में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो