scriptकुल 66 प्रतिशत मतदान, आज मतगणना | 66 percent of total voting, today counting | Patrika News
अहमदाबाद

कुल 66 प्रतिशत मतदान, आज मतगणना

राजकोट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव

अहमदाबादJan 16, 2019 / 11:17 pm

Rajesh Bhatnagar

voating

कुल 66 प्रतिशत मतदान, आज मतगणना

इतिहास में पहली बार मध्य सत्रीय चुनाव
राजकोट. राजकोट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में बुधवार को 66 प्रतिशत मतदान हुआ। मतगणना गुरुवार को होगी। इतिहास में पहली बार मध्य सत्रीय चुनाव हो रहे हैं।
शहर में कालावाड रोड पर स्थित सौराष्ट्र हाईस्कूल में राजकोट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में बुधवार सवेरे 9 बजे मतदान शुरू हुआ। चुनाव में राजकोट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कुल 4592 में से 2015 व्यापारियों व उद्योगपतियों ने अपराह्न साढ़े तीन बजे तक मतदान किया। राजकोट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में शाम 6 बजे तक मतदान के निर्धारित समय तक कुल 66 प्रतिशत मतदान हुआ।
राजकोट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में वी.पी. वैष्णव के वाइब्रेंट पैनल के 24 और प्रतिद्वंद्वी राजमोती ऑयल मिल वाले समीर शाह के महाजन पैनल के 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। राजकोट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संविधान के अनुसार मतदाता कम से कम 18 व अधिकतम 24 वोट दे सकते हैं।

Home / Ahmedabad / कुल 66 प्रतिशत मतदान, आज मतगणना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो