scriptएसीबी ने कच्छ जिले के एक पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा | ACB, Patwari, Bribe, Kutch district | Patrika News
अहमदाबाद

एसीबी ने कच्छ जिले के एक पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा

जमीन बिक्री का रजिस्टर में उल्लेख करने को लिए 60 हजार

अहमदाबादOct 02, 2021 / 11:06 pm

Gyan Prakash Sharma

एसीबी ने कच्छ जिले के एक पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा

एसीबी ने कच्छ जिले के एक पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा

भुज/अहमदाबाद. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कच्छ जिले की मांडवी तहसील के भाडई गांव के पटवारी व मंत्री राहुल रमणा (32) को 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते शनिवार को पकड़ा है।
एसीबी के अनुसार पटवारी के विरुद्ध गांव के एक व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि उनकी पुस्तैनी जमीन भाडई गांव में है। जिसमें से कुछ जमीन को उनकी ओर से बेचा है। जिसका भाडई ग्राम पंचायत के रजिस्टर में उल्लेख कराना था। इसलिए उन्होंने पटवारी का संपर्क किया था। आरोप है कि इस काम के लिए पटवारी की ओर से 60 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई। इस काम के लिए रिश्वत नहीं देनी थी, जिससे उन्होंने भुज एसीबी में शिकायत की। जिसके आधार पर शनिवार को एसीबी बॉर्डर शाखा के सहायक निदेशक के एच गोहिल के सुपरविजन में भुज एसीबी के पीआई पी के पटेल व उनकी टीम ने जाल बिछाया। आरोपी पटवारी को भाडई से धोकडा जाने वाले मार्ग पर 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया।

Home / Ahmedabad / एसीबी ने कच्छ जिले के एक पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो