scriptअहमदाबाद: रोक के बावजूद दिन में यमदूत बन कर घूम रहे भारी वाहन, वासणा में दंपत्ति को कुचला, हेबतपुर में मां-पुत्री की मौत | accident with heavy vehicle 3 person died in ahmedabad city | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद: रोक के बावजूद दिन में यमदूत बन कर घूम रहे भारी वाहन, वासणा में दंपत्ति को कुचला, हेबतपुर में मां-पुत्री की मौत

अहमदाबाद शहर में दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक है। इसके बावजूद भी शहर में भारी वाहन दिन के समय दौड़ रहे हैं। ये हादसे का सबब बन रहे हैं। सोमवार को शहर में ऐसे वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। वासणा में मनपा के सफाई मशीन ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे दंपत्ति को कुचला दिया। इस घटना में पत्नी की मौत, पति जख्मी है। हेबतपुर में मिक्सर वाहन ने स्कूटर को टक्कर मार दी। इसमें मां-पुत्री ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

अहमदाबादDec 11, 2023 / 10:02 pm

nagendra singh rathore

अहमदाबाद: रोक के बावजूद दिन में यमदूत बन कर घूम रहे भारी वाहन, वासणा में दंपत्ति को कुचला, हेबतपुर में मां-पुत्री की मौत

अहमदाबाद: रोक के बावजूद दिन में यमदूत बन कर घूम रहे भारी वाहन, वासणा में दंपत्ति को कुचला, हेबतपुर में मां-पुत्री की मौत

अहमदाबाद शहर में दिन के समय भारी वाहनों (बस, ट्रक, डंपर, ट्रेलर) के प्रवेश पर शहर पुलिस आयुक्त की ओर से रोक लगाई गई है। इसके बावजूद भी शहर में दिन के समय भारी वाहन (बस, डंपर, ट्रक, मिक्सर वाहन) यमदूत बनकर घूम रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि शहर में सोमवार को दो अलग-अलग हादसों में भारी वाहनों की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई। दो हंसते खेलते परिवार बिखर गए।

 

शहर पुलिस अधिकारियों का दावा है कि पुलिस मंजूरी बिना शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों पर कार्रवाई कर रही है। कुछ भारी वाहनों को जरूरी कार्य के चलते निर्धारित मार्ग पर जाने की मंजूरी दी जाती है। ऐसे वाहन चालकों को कम गति से वाहन चलाने का निर्देश है, लेकिन वे पालना नहीं कर रहे हैं। इस मामले में और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

…वासणा में फुटपाथ पर हो रहा था बांसवाड़ा का दंपत्ति

एम डिवीजन ट्रैफिक पुलिस के अनुसार सोमवार तड़के 5.30 बजे शहर के वासणा इलाके में एक वाहन दुर्घटना हुई। यहां जीबी शाह कॉलेज के पास फुटपाथ पर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की सज्जनगढ़ तहसील के किशनपाडा गांव निवासी हकजी डामोर (39) पत्नी प्रमिला के साथ रविवार की रात खाना खाकर सोए थे। सोमवार सुबह 5.30 बजे के करीब अहमदाबाद महानगर पालिका (मनपा) के एक सफाई मशीन वाले ट्रक के चालक ने लापरवाही ट्रक चलाते हुए फुटपाथ पर सो रहे इस दंपत्ति को कुचल दिया। इस घटना में हकजी की पत्नी प्रमिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हकजी को कमर के भाग में चोट आई है। हकजी की शिकायत पर पुलिस ने मनपा के सफाई ट्रक के चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। उनकी पत्नी के शव को वीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

 

 

 

अहमदाबाद: रोक के बावजूद दिन में यमदूत बन कर घूम रहे भारी वाहन, वासणा में दंपत्ति को कुचला, हेबतपुर में मां-पुत्री की मौत
मिक्सर वाहन की टक्कर से माता-पुत्री की मौत

वाहन हादसे की दूसरी घटना शहर के सरदार पटेल रिंग रोड से हेबतपुर जाने वाले रास्ते के पास हुई। भाडज गांव में रहने वाली मालविकाबेन गोस्वामी (50) स्कूटर पर सोमवार दोपहर पुत्री जानवी को लेकर रिंगरोड हेबतपुर गाम के निकट से गुजर रही थीं। इसी समय एक मिक्सर मशीन वाले वाहन ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी। टक्कर के चलते माता-पुत्री दोनों ही रोड पर गिर गए। सिर में गंभीर रूप से चोट आने के चलते दोनों ही मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
सफाई मशीन ट्रक चालक को हटाया, एजेंसी को एक लाख का दंड

अहमदाबाद महानगर पालिका ने वासणा हादसे में आरोपी सफाई मशीन ट्रक चालक को नौकरी से हटा दिया है। इतना ही नहीं जिस एजेंसी की ओर से इस ट्रक को चलाया जा रहा था, उस एजेंसी को एक लाख रुपए का दंड किया है।
मनपा के दावों के बीच फुटपाथ पर सो रहे लोग

वासणा की इस घटना ने अहमदाबाद महानगर पालिका के उस दावे की पोल खोल दी है, जिसमें वह दावा करती है कि वे फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को पास के रेनबसेरों में ले जाते हैं। इसके लिए रात में ड्राइव भी करते हैं। इसके बावजूद भी वासणा इलाके में लोग रात के समय फुटपाथ पर सो रहे थे। उनके साथ यह घटना हो गई।

Hindi News/ Ahmedabad / अहमदाबाद: रोक के बावजूद दिन में यमदूत बन कर घूम रहे भारी वाहन, वासणा में दंपत्ति को कुचला, हेबतपुर में मां-पुत्री की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो