scriptAhmedabad airport अब विकसित होगा पीपीपी मॉडल पर | Ahmedabad airport to be develop on ppp model | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad airport अब विकसित होगा पीपीपी मॉडल पर

केबिनेट की बैठक में मिली हर झंडी

अहमदाबादJul 03, 2019 / 10:21 pm

Pushpendra Rajput

ahmedabad airport

अहमदाबाद एयरपोर्ट अब विकसित होगा पीपीपी मॉडल पर

अहमदाबाद. अब अहमदाबाद एयरपोर्ट के संचालन, प्रबंधन और विकसित करने की जिम्मेदारी पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल से होगी। अहमदाबाद के अलावा लखनऊ और मेंगलुरू एयरपोर्ट का भी संचालन पीपीपी मॉडल से होगा। बुधवार को केबिनेट की बैठक में इन एयरपोर्ट को विकसित करने को मंजूरी दे दी गई। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की आवक में भी बढ़ोतरी होगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केबिनेट की बैठक हुई, जिसमें उच्च बोली लगाने वाले अदाणी एन्टरप्राइज को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अहमदाबाद, लखनऊ और मेंगलूरू एयरपोर्ट को लीज पर देने को स्वीकृति दे दी गई। बोली दस्तावेजों की शर्तों एवं नियमों के मुताबिक पचास वर्षों की अवधि के लिए इन एयरपोर्ट्स के संचालन, प्रबंधन और विकसित करने की जिम्मेदारी अदाणी एन्टरप्राइज को दी जाएगी। इन प्रोजेक्ट में निजी सेक्टर में निवेश से डिलीवरी, अनुभव, एन्टरप्राइज और व्यवसायिकता में क्षमता बढ़ेगी। इसके अलावा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की आवक में भी बढ़ोतरी होगी।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad airport अब विकसित होगा पीपीपी मॉडल पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो