scriptAhmedabad : दीपावली के पहले बिगडऩे लगी आबोहवा | Ahmedabad, AQI, Safar | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad : दीपावली के पहले बिगडऩे लगी आबोहवा

अहमदाबाद के पिराणा में एक्यूआई 211
दिल्ली का ओवर ऑल एक्यूआई ही 325

अहमदाबादOct 17, 2021 / 10:08 pm

Omprakash Sharma

Ahmedabad : दीपावली के पहले बिगडऩे लगी आबोहवा

Ahmedabad : दीपावली के पहले बिगडऩे लगी आबोहवा

अहमदाबाद. कोरोना काल के चलते किए गए लॉकडाउन के समय में देश के लगभग सभी शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति में काफी सुधार हुआ था। उस दौरान अहमदाबाद शहर का ओवर ऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) अर्थात वायु गुणवत्ता सूचकांक 50 के भी नीचे आ गया था। लेकिन वर्तनमान में एक्यूआई के स्तर में बढ़ोतरी हुई है। रविवार शाम को अहमदाबाद शहर का ओवर ऑल एक्यूआई 132 दर्ज किया गया। हाल में इस मामले में दिल्ली की स्थिति ज्यादा खराब है।
भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान विभाग संचालित सफर-इंडिया वायु गुणवत्ता सेवा के अनुसार रविवार शाम को अहमदाबाद के दो इलाकों में एक्यूआई का स्तर 200 के पार पहुंच गया। जो खराब श्रेणी में है। शहर के पिराणा में सबसे अधिक 211 और रायखड़ इलाके में 201 एक्यूआई दर्ज किया गया। जबकि शहर के लेखवाड़ा में 180, एयरपोर्ट पर 174, सेटेलाइट में 142, गिफ्टसिटी में 136, बोपल में 112, रखियाल में 108 और चांदखेड़ा क्षेत्र में वायु गुणवत्ता का सूचकांक 103 दर्ज किया गया।
एक्यूआई के मामले में देश की राजधानी दिल्ली की स्थिति बहुत खराब श्रेणी में है। यहां रविवार शाम को ओवर ऑल एक्यूआई 325 रहा। राजधानी के कुछ इलाकों में स्थिति बहुत खराब रही। हालांकि पुणे में एक्यूआई का स्तर अच्छा रहा। इस शहर में वायू सूचकांक 38 दर्ज किया गया जो अच्छी स्थिति है।
चार शहरों का ओवर ऑल एक्यूआई
दिल्ली 325
मुंबई 142
अहमदाबाद 132
पुणे 38


एक्यूआई गुणवत्ता का सूचकांक
सफर-इंडिया वायु गुणवत्ता सेवा के अनुसार 0 से 50 तक एक्यूआई अच्छी स्थिति में होती है। 51 से 100 तक संतोषकारक, , 101 से 200 तक सामान्य, 201 से 300 तक खराब, 301 से 400 तक बहुत खराब और 401 से 500 तक गंभीर परिणाम आ सकते हैं।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad : दीपावली के पहले बिगडऩे लगी आबोहवा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो