scriptअहमदाबाद: गर्मी के सितम से राहत को ट्रैफिक सिग्नलों पर बंधे शामियाने | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद: गर्मी के सितम से राहत को ट्रैफिक सिग्नलों पर बंधे शामियाने

गुजरात में गर्मी का सितम जारी है। लोगों का हाल बेेहाल है। ऐसे में अहमदाबाद शहर के ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े रहने वाले वाहन चालकों को धूप से बचाने के लिए पुलिस ने अनूठी पहल की है।

अहमदाबादMay 24, 2024 / 11:24 pm

nagendra singh rathore

Green net in Ahmedabad

अहमदाबाद शहर के ट्रैफिक सिग्नलों पर वाहन चालकों को धूप से बचाने के लिए बांधी गई ग्रीन नेट।

गुजरात में गर्मी करीब एक सप्ताह से गर्मी का सितम है। लोगों का हाल बेेहाल है। ऐसे में शहर के कई ट्रैफिक सिग्नल तो दोपहर के समय बंद रहते हैं, लेकिन सौ के करीब सिग्नल फिर भी चालू हैं। ऐसे में इन सिग्नलों पर खड़े रहने वाले वाहन चालकों को सीधे धूप से राहत दिलाने के लिए ट्रैफिक सिग्नलों पर ग्रीन नेट के शामियाने बांधे गए हैं। शहर के कई सिग्नलों पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है। कालूपुर चार रास्ता, इंदिराब्रिज सर्कल, प्रहलादनगर, स्वागत चार रास्ता, सीजी रोड के एक चार रास्ते पर ऐसे शामियाने और ग्रीन नेट बांधे गए हैं।

डीजीपी ने दिए हैं निर्देश

गुजरात के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने राज्यभर में पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षकों को इस प्रकार की सुविधा करने के निर्देश दिए हैं। ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को भी दोपहर के समय धूप में लंबे समय तक नहीं खड़े रहने, छाछ, पानी, ओआरएस का सेवन करने की सलाह दी है।

Hindi News/ Ahmedabad / अहमदाबाद: गर्मी के सितम से राहत को ट्रैफिक सिग्नलों पर बंधे शामियाने

ट्रेंडिंग वीडियो