scriptतीन करोड़ की चरस के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार | Ahmedabad crime branch arrested women and man with 3 crore charas | Patrika News
अहमदाबाद

तीन करोड़ की चरस के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार

म.प्र.,राजस्थान से आने वाली ट्रैवल्स बसों से हो रही हेराफेरी,जम्मू एवं कश्मीर के एक आरोपी का भी नाम खुला

अहमदाबादSep 22, 2018 / 05:30 pm

nagendra singh rathore

three crore charas

तीन करोड़ की चरस के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार

अहमदाबाद. क्राइम ब्रांच ने तीन करोड़ रुपए कीमत की 22 किलोग्राम चरस के साथ एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। म.प्र. के नीमच व राजस्थान के उदयपुर से होते हुए आने वाली ट्रैवल्स बसों से चरस की हेराफेरी का खुलासा हुआ है। बरामद हुई चरस जम्मू एवं कश्मीर से लाई गई थी। जम्मू एवं कश्मीर के रहने वाले एक आरोपी के नाम का भी खुलासा हुआ है। यह चरस धोलका और जूनागढ़ ले जाई जाने वाली थी।
पकड़ी गई महिला राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ जिले की डुंगला तहसील के चिकारडा गांव की रहने वाली शाइना उर्फ काली छीपा (३०) है, जबकि युवक कैलाश उदयराम लबाना (33) राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के ढलमू-मानपुरा गांव का रहने वाला है।
महिला को श्रीनाथ ट्रैवल्स की उदयपुर से आने वाली बस से इंदिरा ब्रिज सर्कल के पास शुक्रवार रात को सूचना के आधार पर पकड़ा। जांच के दौरान उसके पास बैग से 12 किलोग्राम ६८४ ग्राम चरस बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ ९० लाख २७ हजार रुपए है।
वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के नीमच जिले से आने वाली अजल ट्रैवल्स की बस को चिलोडा सर्कल पर रोककर जांच की तो उसमें से कैलाश लबाना के पास बैग से नौ २५१ ग्राम चरस बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ ३८ लाख ७६ हजार रुपए है।
क्राइम ब्रांच के विशेष आयुक्त जे.के.भट्ट ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में महिला शाइना ने कबूला कि वह करीब तीन सालों से चरस की हेराफेरी से जुड़ी है। इसी के संपर्क में आकर करीब एक साल से कैलास लबाना ने चरस तस्करी शुरू की थी। वह राजस्थान में अमूल दूध को पहुंचाने का काम करता है। एक बार चरस पहुंचाने के लिए आरोपियों को ३०-३० हजार रुपए मिलते होने की बात दोनों कबूल रहे हैं।
अहमदाबाद नहीं जूनागढ़, धोलका पहुंचानी थी
क्राइम ब्रांच का दावा है कि दोनों ही आरोपी अहमदाबाद नहीं बल्कि धोलका और जूनागढ़ में इस चरस को पहुंचाने वाले थे। पुलिस से बचने के लिए ट्रैवल्स बस के अलावा यह सरकारी स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसों में भी सफर करते थे। अहमदाबाद में किसी को देनी थी या नहीं इसकी पूछताछ की जाएगी।
क्राइम ब्रांच की सबसे बड़ी चरस बरामदगी
क्राइम ब्रांच का चरस बरामदगी का यह सबसे बड़ा मामला है। इसमें तीन करोड़ रुपए कीमत की २२ किलो ग्राम चरस बरामद की है और दो आरोपियों को पकड़़ा है।
charas

Home / Ahmedabad / तीन करोड़ की चरस के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो