scriptCoronavirus: अहमदाबाद में मौत का आंकड़ा 800 से भी ज्यादा | Ahmedabad, Deaths, Coronavirus, Gujarat | Patrika News
अहमदाबाद

Coronavirus: अहमदाबाद में मौत का आंकड़ा 800 से भी ज्यादा

Ahmedabad, Deaths, Coronavirus, Gujarat

अहमदाबादMay 30, 2020 / 09:28 pm

Uday Kumar Patel

Coronavirus: अहमदाबाद में मौत का आंकड़ा 800 से भी ज्यादा

Coronavirus: अहमदाबाद में मौत का आंकड़ा 800 से भी ज्यादा

अहमदाबाद. अहमदाबाद में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ते हुए 800 से पार जा पहुंचा है। अहमदाबाद जिले में अब तक 822 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके बाद इसके बाद सूरत में 67 और वडोदरा में 39 लोगों की जानें जा चुकी हैं। वहीं गांधीनगर में 14, आणंद में १०, भावनगर में 8, पंचमहाल में 7, पाटण-6, बनासकांठा और मेहसाणा जिले में 5-5, खेड़ा में ४, अरवल्ली, भरूच व साबरकांठा जिले में 3-3, राजकोट, महीसागर, जामनगर और कच्छ जिले में 2-2 मौत हो चुकी है वहीं बोटाद, वलसाड और सुरेन्द्रनगर में एक-एक मौत दर्ज की गई है।
वडोदरा में 1000 कोरोना मरीज

राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज अहमदाबाद में हैं। यह संख्या 11881 हो चुकी है। सूरत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1565 हो चुकी है वहीं वडोदरा में यह संख्या बढ़कर 1000 हो चुकी है।
9 हजार से ज्यादा को मिली छुट्टी

उधर शनिवार को 621 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस तरह अब तक 9230 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में 6119 एक्टिव केस हैं। इनमें से 62 वेंटिलेटर पर हैं वहीं 6057 की हालत स्थिर बताई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो