scriptअहमदाबाद में पांच डिग्री तक कम हुआ तापमान | Ahmedabad, Gujarat, weather | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद में पांच डिग्री तक कम हुआ तापमान

निसर्ग चक्रवात का असर…कुछ इलाकों में आज और कल भी भारी बारिश की संभावना

अहमदाबादJun 03, 2020 / 09:33 pm

Omprakash Sharma

अहमदाबाद में पांच डिग्री तक कम हुआ तापमान

अहमदाबाद में पांच डिग्री तक कम हुआ तापमान

अहमदाबाद. अरब सागर में सक्रिय हुए निसर्ग चक्रवात के कारण प्रदेशभर में मौसम के मिजाज बदल गए हैं। अहमदाबाद शहर में बुधवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री रहा जो पिछले दिनों के मुकबाले लगभग पांच से छह डिग्री तक कम है। गुरुवार को भी राज्य के विविध भागों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है।
चक्रवात के कारण राज्यभर में मौसम में बदलाव आया है। पिछले दो से तीन दिनों से अहमदाबाद समेत राज्य भर में बादलों की आवाजाही तो कहीं-कहीं बारिश भी हुई है। बुधवार को भी राज्य के समुद्रतटीय कुछ इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चली।
मौसम विभाग के अनुसार हालांकि बुधवार दोपहर को चक्रवात महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में समुद्रतटसे टकरा गया है। जिससे गुजरात में ज्यादा असर होने के आसार नहीं हैं। फिर भी तेज हवाओं के साथ बारिश तो कहीं कहीं धूलभरी आंधी आ सकती है। गुरुवार को दक्षिण गुजरात रीजन के नर्मदा एवं छोटा उदेपुर में भारी बारिश व अन्य कुछ भागों में हल्की बारिश होने की चेतावनी भी दी गई है। कुछ जगहों पर धूलभरी आंधी की भी संभावना है। बदले मौसम के कारण राज्य में सभी जगहों पर तापमान कम हुआ है। पिछले दिनों अहमदाबाद शहर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री को पार कर गया था। बुधवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री रहा है। अन्य जगहों पर भी तापमान मेें कमी आई है। सबसे अधिक 41.4 डिग्री कच्छ के भुज में दर्ज किया गया जबकि राजकोट और सुरेन्द्रनगर में 41 डिग्री सेन्टीग्रेड तापमान रहा।

Home / Ahmedabad / अहमदाबाद में पांच डिग्री तक कम हुआ तापमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो