scriptअहमदाबाद : एक माह में 20 लाख से अधिक यात्रियों ने किया मेट्रो ट्रेन में सफर | Ahmedabad, Metro Train Ahmedabad | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद : एक माह में 20 लाख से अधिक यात्रियों ने किया मेट्रो ट्रेन में सफर

-आईपीएल मैचों ने मई महीने में बढ़ाई मेट्रो की कमाई, दोगुनी तक हो गई थी यात्रियों की संख्या-3.16 करोड़ की आय, मई में अप्रेल माह से अधिक कमाई

अहमदाबादJun 01, 2023 / 11:36 pm

Omprakash Sharma

अहमदाबाद : एक माह में 20 लाख से अधिक यात्रियों ने किया मेट्रो ट्रेन में सफर

अहमदाबाद : एक माह में 20 लाख से अधिक यात्रियों ने किया मेट्रो ट्रेन में सफर

अहमदाबाद. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के क्रिकेट मैचों के चलते अहमदाबाद मेट्रो ट्रेन की कमाई में इजाफा हुआ है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मई माह में शहर में मेट्रो ट्रेन में 2005374 यात्रियों ने सफर किया था। जिससे 31600215 रुपए की आय हुई। अप्रेल में कुल 1566568 यात्रियों ने सफर किया था। जिससे 24045916 रुपए की आय हुई थी। अप्रेल महीने की तुलना में मई महीने में करीब 5 लाख ज्यादा यात्रियों ने मेट्रो ट्रेन में सफर किया। इसके चलते अप्रेल महीने की तुलना में मई महीने में मेट्रो को 75 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई हुई।
आईपीएल फाइनल मैच के दिन 1 लाख से ज्यादा यात्रीमेट्रो ट्रेन प्रबंधन के अनुसार पूरे महीने में सबसे अधिक 107552 यात्रियों ने 28 मई को मेट्रो ट्रेन में सफर किया। उस दिन कुल 18 लाख 73 हजार से अधिक आय हुई। अहमदाबाद शहर के नरेंद्रमोदी स्टेडियम में जब कभी क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ था उस दिन मेट्रो यात्रियों की संख्या बढऩे से अधिक आय हुई। 29 मई को भी 104816 यात्रियों ने सफर किया था, उस दिन 1779343 रुपए की कमाई हुई थी। इसके अलावा 7 मई को 99643 यात्रियों ने सफर किया था जिससे 16.55 लाख रुपए की आय हुई थी। जबकि 26 मई को 84090 यात्रियों के सफर से 13.78 लाख की आय हुई थी।
आम दिनों में 50 हजार से अधिक यात्री

अहमदाबाद शहर में पूरे मई माह में आम दिनों में मेट्रो ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 50 हजार के करीब है। मैच के दौरान यह संख्या दुगने से भी अधिक पहुंच गई थी।

Home / Ahmedabad / अहमदाबाद : एक माह में 20 लाख से अधिक यात्रियों ने किया मेट्रो ट्रेन में सफर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो