scriptAhmedabad News : अब नहीं छपेगी, बनेगी ई-डायरी | Ahmedabad News | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News : अब नहीं छपेगी, बनेगी ई-डायरी

-सालाना 24 लाख रुपए की होगी बचत
-केन्द्र सरकार के निर्देश के बाद मनपा ने उठाया कदम
-फिजिकल प्रिंटिंग होती थी उसे अब डिजिटल ऑनलाइन करने संबंधी निर्देश दिए गए

अहमदाबादOct 23, 2020 / 10:18 am

Binod Pandey

Ahmedabad News : अब नहीं छपेगी, बनेगी ई-डायरी

Ahmedabad News : अब नहीं छपेगी, बनेगी ई-डायरी

वडोदरा. मनपा अब ई-डायरी प्रकाशित करेगी। इससे कॉरपोरेशन को सालाना 24 लाख रुपए की बचत होगी। हर साल 35 हजार डायरी छापी जाती है। इसमें बड़ी संख्या में कंप्लीमेंट्री बांटी जाती है। जबकि इसकी कॉमर्शियल बिक्री ज्यादा नहीं है। डायरी की कीमत के रूप में मनपा को महज छह लाख रुपए ही मिलते है। केन्द्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने गत दो सितम्बर को विभिन्न प्रिंटिंग कार्य को लेकर सूचना जारी किया था। इसमें बताया गया था कि कैलेंडर, डायरी और शुभकामना कार्ड आदि सभी तरह की फिजिकल प्रिंटिंग होती थी उसे अब डिजिटल ऑनलाइन करने संबंधी निर्देश दिए गए थे। मनपा ने इसे ध्यान में रखते हुए वर्ष 2021 की डायरी को ई-डायरी बनाने का निर्णय किया है। हालंाकि पिछले दो वर्ष से कॉरपोरेशन ई डायरी वेबसाइट पर रखती है। कॉरपोरेशन का चुनाव तीन महीने बाद होगा। नए बोर्ड के गठन के बाद नए मेयर समेत पदाधिकारियों और अन्य सभी उच्च अधिकारियों के नंबर, फोटो, पता आदि सभी जानकारी ई डायरी के जरिए दी जाएगी। स्थायी समिति में इसका प्रस्ताव पेश किया गया है। सभा में इस पर अंतिम निर्णय होगा। इसके बाद ई डायरी का काम आगे बढ़ेगा।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad News : अब नहीं छपेगी, बनेगी ई-डायरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो