scriptAhmedabad News : कोरोना वैक्सीन पर मनपा की पूर्व तैयारी -विभिन्न संस्थाओं के साथ मीटिंग, 10 से सर्वे | Ahmedabad News | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News : कोरोना वैक्सीन पर मनपा की पूर्व तैयारी -विभिन्न संस्थाओं के साथ मीटिंग, 10 से सर्वे

म्यूनिसिपल कमिश्नर उदित अग्रवाल समेत डब्ल्यूएचओ के कन्सल्टन्ट प्रतिनिधियों, सिविल हॉस्पिटल सर्जन, पीडीयू मेडिकल सुप्रिटेंडेंट, पीएसएम समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

अहमदाबादDec 09, 2020 / 11:54 pm

Binod Pandey

Ahmedabad News : कोरोना वैक्सीन पर मनपा की पूर्व तैयारी -विभिन्न संस्थाओं के साथ मीटिंग, 10 से सर्वे

Ahmedabad News : कोरोना वैक्सीन पर मनपा की पूर्व तैयारी -विभिन्न संस्थाओं के साथ मीटिंग, 10 से सर्वे

राजकोट. देश में कोरोना वैक्सीन आने की तैयारी के बीच राजकोट महानगरपालिका ने पहले चरण में जरूरतमंदों को वैक्सीनेशन को लेकर मीटिंग आदि का दौर शुरू कर दिया है। इसी संबंध में बुधवार को मनपा के सेंट्रल जोन के कॉन्फ्रेंस हॉल में म्यूनिसिपल कमिश्नर उदित अग्रवाल समेत डब्ल्यूएचओ के कन्सल्टन्ट प्रतिनिधियों, सिविल हॉस्पिटल सर्जन, पीडीयू मेडिकल सुप्रिटेंडेंट, पीएसएम समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस मौके पर म्यूनिसिपल कमिश्नर उदित अग्रवाल ने कहा कि गुरुवार से 50 वर्ष आयु से अधिक के लोगों का सर्वे शुरू किया जाएगा। इसके अलावा 18 से 50 वर्ष के लोग जो को-मोर्बिड स्थिति वाले हैं जिन्हें डायाबिटीज, बी.पी., कैंसर, एड्स, किडनी, हृदय, मानसिक दिव्यांग आदि असाध्य रोग हो उनकी भी सूची तैयार की जाएगी। सर्वे में नागरिकों से आधार कार्ड के अलावा कोई मान्य फोटो पहचान पत्र दिखाने को बोला जाएगा। इसके अलावा मनपा प्रशासन और निजी हेल्थ केयर वर्कर्स का डेटा तैयाकर इसे को-विन नामक सरकार के सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा। इसके बाद मनपा के सर्वे का एक एप्लिकेशन बना कर सर्वे से प्राप्त डाटा को अपलोड कर दिया जाएगा।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad News : कोरोना वैक्सीन पर मनपा की पूर्व तैयारी -विभिन्न संस्थाओं के साथ मीटिंग, 10 से सर्वे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो