scriptAhmadabad News : बाल विवाह रोका, बारात लौटी | Ahmedabad News | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmadabad News : बाल विवाह रोका, बारात लौटी

विवाह के बंधन मे बंधने जा रहे दोनों युवक-युवती की उम्र जांच में 17 वर्ष होने का पता चला। इससे शादी रुकवा दी गई और बारात को वापस लौटना पड़ा।

अहमदाबादFeb 25, 2021 / 12:31 pm

Binod Pandey

Ahmadabad News : बाल विवाह रोका, बारात लौटी

Ahmadabad News : बाल विवाह रोका, बारात लौटी

राजकोट. शहर के गोंडल रोड पर स्थित बरकती नगर में एक परिवार के यहां बाल विवाह होने की जानकारी पर समाज सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर विवाह रुकवा दिया। विवाह के बंधन मे बंधने जा रहे दोनों युवक-युवती की उम्र जांच में 17 वर्ष होने का पता चला। इससे शादी रुकवा दी गई और बारात को वापस लौटना पड़ा।
जानकारी के अनुसार राजकोट लग्न प्रतिबंधक अधिकारी व हिला समाज सुरक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि गोंडल रोड पर ढोलरिया चौराहे के समीप एक परिवार के यहां बाल विवाह होने जा रहा है। इस पर अधिकारी मेहुल कुमार गोस्वामी और बाल सुरक्षा अधिकारी मित्सुबेन व्यास, ए एस वाघेला, एम पी पंडित, अल्पेशगिरी गोस्वामी और पंकज दुधरेजिया समेत अन्य स्टाफ राजकोट तहसील पुलिस से मदद लेकर छापेमारी की। इसके बाद विवाह करने जा रहे युवक और युवती की उम्र की जांच की गई जिसमें दोनों की उम्र 17 वर्ष होने का पता चला।

Home / Ahmedabad / Ahmadabad News : बाल विवाह रोका, बारात लौटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो