scriptGujarat News : Increase Gas Price : सिरेमिक कंपनी को मिलने वाली गैस आज से 11.70 रुपए महंगी | Ahmedabad News | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat News : Increase Gas Price : सिरेमिक कंपनी को मिलने वाली गैस आज से 11.70 रुपए महंगी

दो महीने में तीसरी बार गैस की कीमत बढऩे से उद्यमियों में रोष
बढ़ी कीमतें सोमवार से होंगी लागू

 

अहमदाबादOct 31, 2021 / 10:19 pm

Binod Pandey

Gujarat News : Increase Gas Price : सिरेमिक कंपनी को मिलने वाली गैस आज से 11.70 रुपए महंगी

Gujarat News : Increase Gas Price : सिरेमिक कंपनी को मिलने वाली गैस आज से 11.70 रुपए महंगी

राजकोट. प्राकृतिक गैस पर संचालित मोरबी के सिरेमिक उद्योगों को एक के बाद एक मुसीबत झेलने को विवश होना पड़ रहा है। अब तक कोरोना महामारी की मार झेल रहे उद्यमियों को अब गैस की बढ़ी कीमत के कारण दोहरी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उद्योग के लिए जरूरी प्राकृतिक गैस की कीमत प्रति क्यूबिक मीटर 11.70 रुपए बढ़ा दी गई है। बढ़ी हुई ये कीमतें एक नवंबर यानि सोमवार से प्रभावी हो रही हैं।

उद्यमियों का कहना है कि एक ओर घरेलू बाजार और निर्यात दोनों ही ठप हैं, वहीं दो महीने के अंतराल में लगातार तीसरी बार गैस का भाव बढ़ाकर उनकी कमर ही तोड़ दी गई।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद डीजल, कोयला और किराया के साथ ही कच्चे माल का भाव बढऩे से उनकी लागत मूल्य लगातार बढ़ रही है। ऐसी विकट परिस्थिति में दो महीने में पांच रुपए और फिर 11 रुपए की भाव वृद्धि से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। सिरेमिक उद्योग संकट में आ गया है।

भाववृद्धि सहन करने की नहीं स्थिति
मोरबी सिरेमिक एसोसिएशन के प्रमुख निलेश जेतपरिया ने कहा कि हाल की स्थिति के अनुसार उद्योग इस तरह की भाव वृद्धि सहन करने की स्थिति में नहीं है। नए भाव वृद्धि के कारण उद्योग पर महीने में 250 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ा है। भाव वृद्धि से उद्यमियों की वर्किंग कैपिटल में भी कमी आई है। अभी बंैकों से राशि लेने के लिए उन्हें नई गैरंटी देनी होगी। छोटे उद्यमियों के सामने विकट परिस्थिति पैदा हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो