scriptजानें कहां से कांग्रेस निकालेगी गांधी संदेश यात्रा… | ahmedabad news, gujarat congress, gujarat assembly bypoll | Patrika News
अहमदाबाद

जानें कहां से कांग्रेस निकालेगी गांधी संदेश यात्रा…

#gujaratcongress, gujaratassemblybypoll, #condidates, #Gandhi sandeshyatra, Gujarat congress, Gujarat congress , Mahatma gandhi 150th birth anniversary

अहमदाबादSep 26, 2019 / 10:14 pm

Pushpendra Rajput

जानें कहां से कांग्रेस निकालेगी गांधी संदेश यात्रा...

जानें कहां से कांग्रेस निकालेगी गांधी संदेश यात्रा…

अहमदाबाद. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति (Gujarat pradess congress) के बैनर तले 27 सितम्बर से दो अक्टूबर तक गांधी संदेश यात्रा (Gandhi sadesh yatra) निकालेगी। दांडी से साबरमती (dandhi to sabarmati) तक 368 किलोमीटर की इस यात्रा का नेतृत्व गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा करेंगे। वहीं पोरबंदर से साबरमती (porbandar to sabarmati) तक 412 किलोमीटर की यात्रा का नेतृत्व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष परेश धानाणी करेंगे। वहीं दो अक्टूबर को कोचरब से साबरमती आश्रम (sabarmati ashram) तक पदयात्रा (padyatra) निकाली जाएगी।
गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने आरोप लगाया कि महात्मा गांधी (Mahatma gandhi) ने ऐतिहासिक नमक सत्याग्रह सविनय कानून भंग की भूमि दांडी से अंग्रेजों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू किया था। पिछले काफी समय से भारत और राज्य के शासक गांधीजी विचारधारा को खत्म कर गोडसे की विचारधारा को थोपने का प्रयास किया जा रहा है। मौजूदा समय में जमीन अधिग्रहण, सिंचाई, नया मोटर व्हीकल एक्ट, भ्रष्टाचार, शोषण, फिक्स वेतन, ठेका और आउट सोर्सिंग के नाम पर शोषण हो रहा है। पिछड़े तबके के उत्थान के लिए गांधीजी की विचारधारा को लेकर आंदोलन किया जाएगा। 
27 से प्रारंभ होनेवाली यात्रा के दौरान प्रभात फेरी, गांधी विचार के संवाद, श्रमदान, सफाई, सामाजिक अस्पृश्यता निवारण और कांग्रेस संगठन के कार्यक्रम होंगे। स्कूल-कॉलेजों में गांधी जीवन संदेश पर चर्चा होगी। दांडी से प्रारंभ होने वाली यह यात्रा नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, खेड़ा होते हुए अहमदाबाद ़में साबरमती आश्रम पहुंचेगी। वहीं पोरबंदर से निकलने वाली गांधी संदेश यात्रा पोरबंदर, धोराजी, वीरपुर, राजकोट, चोटीला, सुरेन्द्रनगर, वीरमगांव होते हुए साणंद, सरखेज होते हुए साबरमती आश्रम पहुंचेगी।
कोचरब (kochrab) से साबरमती आश्रम तक दो को पदयात्रा

आश्रमरोड पर कोचरब आश्रम से साबरमती आश्रम तक आठ किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जाएगी। पदयात्रा के बाद साबरमती आश्रम में प्रार्थना सभा (prathna sabha) होगी।

Home / Ahmedabad / जानें कहां से कांग्रेस निकालेगी गांधी संदेश यात्रा…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो