अहमदाबादPublished: May 19, 2023 11:28:21 pm
nagendra singh rathore
Ahmedabad police busted human trafficking racket, 7 arrested -एक और किशोरी को सुरेन्द्रनगर से कराया मुक्त, परिजनों को सौंपा, छह और युवतियों को बेचने की आशंका
Ahmedabad. ग्राम्य पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के एक नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 7 लोगों को पकड़ा है। इसमें दो महिलाएं हैं, जबकि एक किशोर है। इस गिरोह ने कणभा इलाके से 12 मई को एक किशोरी को अपने जाल में फंसाकर अपहृत किया था। इसकी शिकायत मिलने पर की गई जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए।आरोपी इस किशोरी को राजस्थान में बेचने की फिराक में थे। ग्राम्य पुलिस की ओर से बताया कि पकड़े गए आरोपियों में इस पूरे नेटवर्क का मुख्य सूत्रधार अशोक पटेल (42) है। जो अहमदाबाद शहर के ओढव इलाके में अबुर्दानगर में रहता है। उसकी पत्नी रेणुका (45) भी इसमें शामिल थी। उसका किशोर आयु का बेटा भी इसमें शामिल है। इसके अलावा ओढव निवासी रूपल मेकवान (34) और गांधीनगर के माणसा तहसील के बोरूगाम निवासी मोतीभाई सेनमा (50) को भी पकड़ा है। रूपल ने अपहृत की गई किशोरी को अहमदाबाद से बोरू गाम पहुंचाने में मदद की थी, जबकि मोतीभाई ने किशोरी को उसके घर में छिपाया था।