scriptAhmedabad: Presidents of SL, Bangladesh, Afghan Cricket at IPL final | Ahmedabad: आईपीएल फाइनल निहारेंगे बंगलादेश, अफगानिस्तान व श्रीलंका बोर्ड के प्रमुख | Patrika News

Ahmedabad: आईपीएल फाइनल निहारेंगे बंगलादेश, अफगानिस्तान व श्रीलंका बोर्ड के प्रमुख

locationअहमदाबादPublished: May 25, 2023 11:31:13 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Ahmedabad, Presidents of SL, Bangladesh, Afghanistan, Cricket, IPL final

Ahmedabad: आईपीएल फाइनल निहारेंगे बंगलादेश, अफगानिस्तान व श्रीलंका बोर्ड के प्रमुख
Ahmedabad: आईपीएल फाइनल निहारेंगे बंगलादेश, अफगानिस्तान व श्रीलंका बोर्ड के प्रमुख
Ahmedabad: Presidents of SL, Bangladesh, Afghan Cricket at IPL final


अहमदाबाद शहर के मोटेरा स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में 28 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला निहारने के लिए एशिया के तीन बड़े देशों -बंगलादेश, अफगानिस्तान व श्रीलंका- के क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मौजूद रहेंगे। इनमें बंगलादेश के क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजमुल हसन, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मीरवाइज अशरफ व श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शम्मी सिल्वा शामिल हैं। 28 मई को शहर के नरेन्द्र मोदी स्टे़डियम में आईपीएल का फाइनल मैच होगा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह के मुताबिक इस दौरान एशिया कप से जुड़े कुछ मुद्दों पर चर्चा होगी। आईपीएल में इस बार अफगानिस्तान के साथ-साथ श्रीलंका के खिलाडि़यों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इनमें अफगानिस्तान के राशिद खान भी शामिल हैं जो गुजरात टाइटंस के उपकप्तान हैं। रहमनुल्लाह गुरबाज ने कोलकाला नाइटराइडर्स, नूर अहमद ने गुजरात टाइटंस, नवीन उल हक ने लखनऊ सुपर जायंटस और फजलहक फारुखी ने हैदराबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.