scriptअमित शाह ने कहा, भाजपा सरकार एक-एक घुसपैठिए को देश से चुन-चुन कर बाहर निकालेगी | Amit Shah says, BJP govt will out Infiltrators from India | Patrika News
अहमदाबाद

अमित शाह ने कहा, भाजपा सरकार एक-एक घुसपैठिए को देश से चुन-चुन कर बाहर निकालेगी

-मोदी सरकार एनआरसी लेकर आई लेकिन कांग्रेस इसका विरोध करने लगी

अहमदाबादApr 19, 2019 / 06:41 pm

Uday Kumar Patel

Amit Shah, Infiltrators, BJP

अमित शाह ने कहा, भाजपा सरकार एक-एक घुसपैठिए को देश से चुन-चुन कर बाहर निकालेगी

अहमदाबाद. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि केन्द्र में फिर से नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद भाजपा सरकार कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से लेकर कामरूप तक एक-एक घुसपैठिए को देश से चुन-चुन कर बाहर निकालेगी।
छोटाउदेपुर में भाजपा उम्मीदवार गीताबेन राठवा के समर्थन में शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने उपस्थित लोगों से पूछा कि अहमदाबाद, वडोदरा, दिल्ली, मुंबई, बंगाल, कोलकाता से देश से घुसपैठियों को निकालना चाहिए कि नहीं? उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एनआरसी लेकर आई और घुसपैठियों को निकालना शुुरु किया, लेकिन कांग्रेस इसका विरोध करने लगी।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने असम में 40 लाख घुसपैठियों को चिह्न्ति किया गया, तब कांग्रेस ने कहा इसका विरोध किया। इसलिए वे राहुल से यह पूछना चाहते हैं कि जब ये घुसपैठिए देश में घुसकर बम धमाका करेंगे तो देश के निर्दोष नागरिक मरेंगे, तो क्या उन्होंने इसकी चिंता की है? क्या ये घुसपैठिए उनके सगे हैं, क्या ऐसा कर कांग्रेस को वोट बचाना है। इसलिए कांग्रेस इसका विरोध करती है।

Home / Ahmedabad / अमित शाह ने कहा, भाजपा सरकार एक-एक घुसपैठिए को देश से चुन-चुन कर बाहर निकालेगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो