scriptशाह, रूपाणी, स्वामी, बेदी, चतुर्वेदी सहित शिरकत करेंगे भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेता | Amit Shah, Swamy, Bedi, pitroda will attend youth parliament | Patrika News
अहमदाबाद

शाह, रूपाणी, स्वामी, बेदी, चतुर्वेदी सहित शिरकत करेंगे भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेता

-यूथ पाॢलयामेंट ऑफ इंडिया-2018

अहमदाबादJul 13, 2018 / 07:06 pm

Uday Kumar Patel

Amit Shah, Swamy, Bedi, pitroda will attend youth parliament

शाह, रूपाणी, स्वामी, बेदी, चतुर्वेदी सहित शिरकत करेंगे भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेता

अहमदाबाद. गांधीनगर के पास एक निजी विश्वविद्यालय में 14 व 15 जुलाई को भाजपा व कांग्रेस के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के कई नेता लोकतंत्र के मुद्दे पर अपने विचार पेश करेंगे। इस विवि में दो दिवसीय यूथ पार्लियामेंट ऑफ इंडिया-2018 का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को इस कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद अमित शाह करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।
पहले सत्र में डिजीटल असहिष्णुता विषय पर राज्यसभा सांसद व भाजपा के गुजरात प्रभारी भूपेन्द्र यादव, भाजपा की सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी, प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार रहे सैम पित्रोदा अपनी बात कहेंगे।
भारत में तंबाकू, शराब व ड्रग्स को लेकर नियंत्रित नीतियां विषय पर केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, भारतीय तटरक्षक (कोस्टगार्ड) के महानिदेशक राजेन्द्र सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व राज्यसभा सांसद अनिल जैन, एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक हरि ओम गांधी, पद्मश्री व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.तेजस पटेल संबोधन देंगे।
15 जुलाई को अगले दिन रोजगार व उद्यमिता विषय पर पुद्दुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी, भाजपा सांसद व गुजरात प्रभारी भूपेन्द्र यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमणियम स्वामी, लोक सांसद सुष्मिता देव, युवा भाजपा नेता व लोकसभा सांसद पूनम महाजन व कांग्रेस की पूर्व युवा सांसद मीनाक्षी नटराजन अपने विचार रखेेंगी।
इसी दिन के दूसरे सत्र में एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता विनय सहस्रबुद्धे, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेरा व अखिलेश प्रताप सिंह, राज्य के पूर्व मंत्री शंकर चौधरी अपनी बात कहेंगे।
समापन समारोह में गुजरात की उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला व आणंद जिले में मोगरी स्थित अनुपम मिशन के अध्यक्ष साहिबजी उपस्थित रहेंगे। इसमें देश भर के कई कॉलेज के विद्यार्थी भी उपस्थित रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो