scriptAnand : 452 cycles waiting girl students 8 years in primary school | आणंद : प्राथमिक स्कूल में आठ साल से 452 साइकिलों को छात्राओं का इंतजार | Patrika News

आणंद : प्राथमिक स्कूल में आठ साल से 452 साइकिलों को छात्राओं का इंतजार

locationअहमदाबादPublished: Jun 02, 2023 11:33:39 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

बोरसद के वघवाला गांव में कागजों पर सरस्वती साधना योजना

आणंद : प्राथमिक स्कूल में आठ साल से 452 साइकिलों को छात्राओं का इंतजार
आणंद : प्राथमिक स्कूल में आठ साल से 452 साइकिलों को छात्राओं का इंतजार
आणंद. जिले की बोरसद तहसील के वघवाला गांव में स्थित प्राथमिक स्कूल में 452 स्पेशल रेंजर्स साइकिलों को छात्राओं का इंतजार है।
माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 में नामांकित बख्शी पंच अनुसूचित जाति एवं आर्थिक रूप से पिछड़ी छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से 2015 से सरस्वती साधना योजना आरंभ की गई है।
योजना के तहत 452 छात्राओं को वितरित की जाने वाली स्पेशल रेंजर्स साइकिलों को कमरे में बंद कर रखा है। यह साइकिलें कबाड़ बन रही हैं। गुुजरात सरकार की ओर से प्रवेशोत्सव-2015 के तहत बोरसद तहसील में अनुसूचित जाति और आर्थिक रूप से पिछड़ी छात्राओं के लिए 452 साइकिलें आवंटित की थीं। प्रशासन की ओर से इन साइकिलों को वितरित नहीं किया गया, जिसके कारण बोरसद के वघवाला प्राथमिक विद्यालय में ये साइकिलें कबाड़ बन गई हैं।
बोरसद तहसील के ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (बीआरसी) भवन स्थित वघवाला प्राथमिक विद्यालय के दो कमरों में विद्यालय प्रवेश उत्सव 2015 के दौरान आवंटित 452 साइकिल कबाड़ में तब्दील हो चुकी हैं. विद्यालय के कमरों में पहिए सहित साइकिल के पुर्जे पड़े हैं। कई साइकिलों के कुछ पुर्जे चोरी हो चुके हैं।
वघवाला प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे में 245 और दूसरे कमरे में 207 साइकिलें 2015 से पड़ी हैं। जिन कमरों में साइकिलें पड़ी हैं, उनके दरवाजे बंद नहीं होते और दरवाजों पर कांटे बांध दिए गए हैं। अधिकांश साइकिलों की रिंग मुड़ गई हैं और टायर-ट्यूब खराब हो चुके हैं। मकड़ी के जाल में साइकिलें छिप गई हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.