scriptApple: पीयूष गोयल ने कहा, एप्पल की भारत में 25 फीसदी उत्पादन की तैयारी | Apple tatgets raising India production share up to 25, says Piyush | Patrika News
अहमदाबाद

Apple: पीयूष गोयल ने कहा, एप्पल की भारत में 25 फीसदी उत्पादन की तैयारी

Apple, tatgets raising , India, production, 25%, Piyush Goyal
 

अहमदाबादJan 23, 2023 / 10:01 pm

Uday Kumar Patel

Apple, tatgets raising , India, production, 25%, Piyush Goyal

Apple: पीयूष गोयल ने कहा, भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की योजना बना रही है एपल,Apple: पीयूष गोयल ने कहा, भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की योजना बना रही है एपल

Apple tatgets raising India production share up to 25%, says Piyush Goyal

आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की योजना बना रही है। वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की ओर से आयोजित जी-20 के तहत बी 20 इंडिया की शुरुआती बैठक के उद्घाटन सत्र में यह जानकारी दी। कुछ विदेशी कंपनियों की सफलता की कहानी साझा करते हुए गोयल ने कहा कि एप्पल पहले से ही अपने कुल मैन्युफैक्चरिंग का 5-7 फीसदी भारत में करती है। उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में 25 फीसदी तक मैन्युफैक्चरिंग का लक्ष्य बना रही है। उन्होंने अपने हालिया मॉडल भारत से पेश किए। इन मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही हुई थी।उन्होंने कहा कि अनुकूल कारोबारी माहौल वैश्विक कंपनियों को यहां उनका आधार बनाने में मदद कर रहा है। भारत में कानून व्यवस्था की स्थिति दुरुस्त है, सरकारी नीतियां और व्यापारिक मॉडल पारदर्शी हैं, जिससे भारत विदेशी निवेशकों के लिए उपयुक्त स्थान है।
इससे पहले गत वर्ष नवंबर में केन्द्रीय दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि एप्पल आईफोन के मैन्युफैक्चरिंग की सबसे बड़ी इकाई कर्नाटक में बेंगलूरु के निकट होसुर में बनने वाली है, जिससे लगभग 60,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। कंपनी के लिए आईफोन का भारत में मैन्युफैक्चरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों- फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन की ओर से किया जाता है।

Home / Ahmedabad / Apple: पीयूष गोयल ने कहा, एप्पल की भारत में 25 फीसदी उत्पादन की तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो