scriptराज्य की 74 नगरपालिकाओं में औसतन 60 फीसदी मतदान | Avg 60 percent voting in Municipalities | Patrika News
अहमदाबाद

राज्य की 74 नगरपालिकाओं में औसतन 60 फीसदी मतदान

6033 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद
मतगणना मतगणना सोमवार को

अहमदाबादFeb 17, 2018 / 11:51 pm

Uday Kumar Patel

municipalities voting

गांधीनगर. राज्य की 75 में से 74 नगरपालिकाओं के लिए शनिवार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुए। राज्य की 28 जिलों की इन नगरपालिकाओं के कुल 520 वार्ड की 2064 सीटों के लिए औसतन 60 फीसदी मतदान हुआ। इसके साथ ही 6033 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया। इससे पहले पुलिस बंदोबस्त के बीच मतदान सुबह 8 बजे से आरंभ हुआ जो शाम पांच बजे तक चला। मतदान में पहली बार नोटा का उपयोग किया गया। मतगणना सोमवार
को होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमरेली जिले की जाफराबाद नगरपालिका के सभी 28 सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया। 28 सदस्यों के साथ-साथ विभिन्न नगरपालिकाओं में कुल 52 सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।
इन चुनावों के लिए 2763 मतदान केन्द्र रखे गए जिनमें 530 संवेदनशील और 95 अतिसंवेदनशील केन्द्र शामिल हैं। 80 चुनाव अधिकारियों व 80 सहायक चुनाव अधिकारियों के अलावा 15 हजार से ज्यादा मतदानकमियों को तैनात किया गया।
राज्य के 28 जिलों की 74 नगरपालिकाओं में चुनाव हुए। इनमें अहमदाबाद जिले की बावला, साणंद व धंधुका नपा शामिल हैं। अमरेली जिले की लाठी, चलाला व राजुला नपा, आणंद जिले की वल्लभ विद्यानगर, आंकलाव, बोरियावी, ओड व करमसद, बनासकांठा जिले की थराद व धानेरा तथा महीसागर जिले की लुणावाडा, संतरामपुर व बालासिनोर में चुनाव हुए।
भावनगर जिले की शिहोर, गारियाधार व तलाजा नपा, दाहोद जिले की झालोद व देवगढ़बारिया, गांधीनगर जिले की माणसा, देवभूमि द्वारका जिले की सलाया, द्वारका व भाणवड तथा जूनागढ़ जिले की बांटवा, माणावदर, मांगरोल, विसावदर, वंथली व चोरवाड नपा में चुनाव हुए।
कच्छ जिले की रापर व भचाऊ नपा, खेड़ा जिले की खेड़ा, चकलासी, मेहमदाबाद, डाकोर व महुधा नगरपालिका, मेहसाणा जिले की खेरालु, वीजापुर व वडनगर, नवसारी जिले की वेजलपोर व बिलीमोरा, पाटण जिले की हारिज, चाणस्मा व राधनपुर, पोरबंदर जिले की छाया, राणावाव व कुतियाणा, पंचमहाल जिले की हालोल व कालोल, राजकोट जिले की जसदण, जेतपुर-नवागढ़, धोराजी, भायावदर व उपलेटा, साबरकांठा जिले की ईडर, प्रांतिज, तलोद व खेडब्रह्मा नपा मेें चुनाव हुए।

Home / Ahmedabad / राज्य की 74 नगरपालिकाओं में औसतन 60 फीसदी मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो