scriptGujarat: वीजीईसी चांदखेड़ा में आईसीटी, गांधीनगर सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्टि्रकल कोर्स होगा शुरू | BE seats increased in Gujarat Government Engineering college | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: वीजीईसी चांदखेड़ा में आईसीटी, गांधीनगर सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्टि्रकल कोर्स होगा शुरू

BE seats increased in Gujarat Government Engineering college -पालनपुर, सूरत सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर कोर्स को स्वीकृति-एलडी में आईसी की 30 सीटें बढ़ीं, एसीपीसी ने नई सीटों को प्रवेश प्रक्रिया में किया शामिल

अहमदाबादJun 29, 2023 / 10:46 pm

nagendra singh rathore

Gujarat: वीजीईसी चांदखेड़ा में आईसीटी, गांधीनगर सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्टि्रकल कोर्स होगा शुरू

Gujarat: वीजीईसी चांदखेड़ा में आईसीटी, गांधीनगर सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्टि्रकल कोर्स होगा शुरू

Ahmedabad. गुजरात सरकार की सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में कई नए कोर्स स्वीकृत हुए हैं। इनमें विश्वकर्मा सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज (वीजीईसी) चांदखेड़ा में इन्फोर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) ब्रांच की 60 सीटें स्वीकृत की गई हैं। यह नया कोर्स कॉलेज में इसी शैक्षणिक सत्र 2023-24 से शुरू होगा। जबकि गांधीनगर सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्टि्रकल इंजीनियरिंग कोर्स शुरू होगा। इसमें 60 सीटें स्वीकृत की गई हैं। गांधीनगर कॉलेज में सिविल ब्रांच की 60 सीटें बढ़ाई गई हैं, जिससे अब 90 सीटें उपलब्ध् होंगी। जीईसी भावनगर में आईसीटी की 30 सीटें बढ़ाई हैं। जीईसी पालनपुर में कंप्यूटर का नया कोर्स शुरू होगा। 60 सीटें स्वीकृत हुई हैं। जीईसी सूरत (डॉ.एस एंड एस गेंडी कॉलेज) में कंप्यूटर का नया कोर्स 60 सीटों के साथ शुरू होगा। इसके अलावा ईसी ब्रांच में 60 और सीटें स्वीकृत की हैं। जिससे कॉलेज में इस ब्रांच की 120 सीटें हो गई हैं। इसी कॉलेज में मैकेनिकल ब्रांच में भी 60 नई सीटों की मंजूरी दी है। मैकेनिकल में 120 सीटें हो जाएंगीं। अहमदाबाद के एलडी इंजीनियरिंग कॉलेज में आईसी ब्रांच में 30 सीटें बढ़ाई हैं। अब इस ब्रांच की 90 सीटें हो गई हैं। एसीपीसी के तहत इन नई बढ़ी हुई सीटों को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल कर लिया गया है। विद्यार्थी तीन जुलाई तक अपनी चॉइस फिलिंग में इन नई सीटों और ब्रांच को अपना विकल्प रख सकते हैं।

13 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों की सीटें घटाईं, कई कोर्स बंद

सरकार ने जहां एक ओर छह इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीटें बढ़ाई हैं और नए कोर्स शुरू किए हैं। वहीं 13 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में मौजूदा सीटें घटाई हैं। 6 कॉलेजों अलग-अलग मिलाकर कुल 10 कोर्स ही बंद कर दिए हैं। भरुच सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में ईसी और इलेक्टि्रकल की 120-120 सीटें थीं। इन्हें घटाकर 60-60 कर दिया है। भावनगर कॉलेज में ईएंडआई ब्रांच ही बंद कर दी है। भुज कॉलेज में भी एन्वायरमेंट इंजीनियरिंग ब्रांच बंद कर दी है। राजकोट कॉलेज में ऑटोमोबाइल ब्रांच, जीईसी सूरत में ई एंड आई ब्रांच, वलसाड में एन्वायरमेंटल, एलईसी मोरबी में प्रोडक्शन, इंडस्टि्रयल, पावर इलेक्ट्रोनिक्स ब्रांच ही बंद कर दी है। गांधीनगर में आईसी कोर्स की 50 फीसदी सीटें घटाकर 60 कर दी हैं। मोडासा में सिविल ब्रांच की 50 फीसदी सीटें घटाकर 60 कर दी हैं।एसएसईसी भावनगर में आईसी ब्रांच बंद कर दी है, जबकि मैकेनिकल की सीटें 90 से घटाकर 30 कर दी हैं, जबकि सिविल ब्रांच की 120 से घटाकर 60 सीटें कर दी हैं। वीजीईसी चांदखेड़ा में ई एंड आई ब्रांच की 60 सीटों से घटाकर 30 कर दी हैं। सूत्रों का कहना है कि सरकार ने उन कोर्स में सीटें घटाई हैं या कोर्स बंद किए हैं, जिनकी डिमांड नहीं है। वहां सीटें बढ़ाई भी हैं, जहां कोर्स की डिमांड है।

Home / Ahmedabad / Gujarat: वीजीईसी चांदखेड़ा में आईसीटी, गांधीनगर सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्टि्रकल कोर्स होगा शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो