scriptडेढ़ हजार से अधिक को मिला लाभ | Benefit of more than 1500 people | Patrika News
अहमदाबाद

डेढ़ हजार से अधिक को मिला लाभ

मेगा मेडिकल कैंप

अहमदाबादSep 22, 2018 / 12:03 am

Omprakash Sharma

Benefit of more than 1500 people

डेढ़ हजार से अधिक को मिला लाभ

अहमदाबाद. महानगरपालिका की ओर से शुक्रवार को चाणक्यपुरी प्राथमिक शाला में आयोजित मेगा मेडिकल कैंप में डेढ़ हजार से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच एवं उपचार का लाभ मिला। सबसे अधिक सवा चार सौ मरीज मेडिकल विभाग के थे। इसके अलावा पीडियाट्रिक विभाग के भी पौने चार सौ से अधिक मरीजों को लाभ मिला। साढ़े छह सौ से अधिक की लेबोरेटरी जांच भी करवाईं गईं।
मनपा संचालित अस्पतालों के विविध विभाग जैसे फिजिशियन, गाइनोकॉलोजिस्ट, स्किन, पीडियाट्रिशियन, ऑर्थोपेडिक, सर्जरी तथा नेत्र विभाग के चिकित्सकों की मौजूदगी में हुए शिविर में कुल १५१० मरीजों का उपचार किया गया। इनमें से मेडिकल के ४२६, पीडियाट्रिक संबंधित ३७८, आंख संबंधित १५१, त्वचा संबंधित १८४. हड्डी के १११, महिला रोग संबंधित ५८, ईएनी के ७३, सर्जरी के ४१ मरीज आएष इनमेें से ६५९ मरीजों की विविध जांच की गई। ३५ मरीजों की ईसीजी भी की गई। ज्यादातर मरीजों का उपचार एवं निदान मौके पर ही कर दिया गया। जरूरत के आधार पर दवाइयां भी दी गईं। जबकि कुछ मरीजों को आवश्यकता के आधार पर मनपा संचालित अस्पतालों में रेफर किया गया। जहां उनका उपचार किया जाएगा। मेगा कैंप में सभी सुविधाएं निशुल्क होती हैं। आगामी दिनों में शहर के विविध भागों में इसी तरह के मेगा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ताकि शहरवासियों को लाभ मिल सके।
चाणक्यपुरी क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्कूल में आयोजित कैंप में कैंप में विधायक भूपेन्द्र पटेल, मनपा स्टेंडिंग कमेटी के चेयरमैन अमूलभट्ट, सचेतक राजूभाई ठाकोर, हैल्थ एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के चेयरमैन परेश पटेल विविध कमेटी के चेयरमैन व पार्षद तथा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
सरखेज में आज मेडिकल कैंप
मनपा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर में जगह-जगह मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को सरखेज स्थित भवानी मंदिर के पीछे वणजर प्राथमिक शाला में मेगा मेडिकल कैंप होगा। आयोजित होने वाले शिवर में शहरवासियोंसे लाभ लेने के लिए कहा गया है।

Home / Ahmedabad / डेढ़ हजार से अधिक को मिला लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो